धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

हनुमानजी के भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हनुमानजी के भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

हनुमान भजन आ लौट के आजा हनुमान





आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।। टेर ।।


गए पवनसुत लाने संजीवन,
अब तक क्यों नहीं आए,
सेनापति सुग्रीव पुकारे,
सेनापति सुग्रीव पुकारें,
नर बानर घबराए,
सब लोग भए सुनसान,
तुझे श्री राम बुलाते हैं।।१।।,

कभी तड़पते, कभी बिलखते,
जी भर के प्रभु रोते,
हाय लखन अपनी माता के,
हो इकलौते बेटे,
यूँ रुदन करत हैं राम,
तुझे श्री राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।।२।।

बीत गयी सब रैन घड़ी,
अब भोर रही है बाकी,
बीत गयी सब रैन घड़ी,
अब भोर रही है बाकी,
देख देख के राह तुम्हारी
बैरण अंखिया थाकि,
कही उदय ना हो जाये भान,
तुझे श्री राम बुलाते हैं।।३।।

प्रातः समय हनुमान संजीवन,
ले सेना में आए,
झूम लाल बजरंगी,
लक्ष्मण प्राण बचाएं,
तब जाग उठे बलवान,
तुझे श्री राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।।४।।

भजन ताऊ बांध ले सामान

 भजन ताऊ बांध ले सामान

सालासर के मंदिर माथा टेकन जाना स


ताऊ बांध ले सामान मेला देखन जाना स।। टेर।।


घूम घूम कर घूमर घाला और बजावा चंग


सालासर के मंदिर माही जाए मचाना उदंग


मंदिरिया के आगे तने खूब नचाना से


ताऊ बांध ले सामान मेला देखन जाना स।। १।।


घर का तो काढ़योढा ताऊ घी का पीपा लेले


हर्ष कहे तू भूल न जाना सिंदूर की डब्बी ले ले

बालाजी के डील पर सिंदूर लगाना से


ताऊ बांध ले सामान मेला देखन जाना स।।२।।


सालासर का बालाजी ते देव बड़ा हो मोटा


सच्चे मन से ध्यावे ताऊ धन का रहना टोटा


खीर चूरमा लड्डू का भोग लगाना है


ताऊ बांध ले सामान मेला देखन जाना स।। ३।।


1 साल में सुनले ताऊ चैत मेला आवे


सच्चे मन से ध्यावे ताऊ मन इच्छा फल पावे


थारे सागे मना भी बजरंग रिझाना से


ताऊ बांध ले सामान  मेला देखन जाना स।। ४।।


सालासर वाला ओल्यू थारी आवे रे हनुमान भजन

 

सालासर वाला ओल्यू थारी आवे रे


बेगा सा संकट हरो रखो भगत को मान ।

बेगी सी सुध ले लीज्यो सालासर हनुमान ।। दोहा ।।


सालासर वाला ओल्यू थारी आवे रे

ओल्यू थारी आवे रे  याद सतावे रे 

याद सतावे रे सालासर बाला ओल्यू थारी आवे रे ।।टेर।।

मंगलकारी, हो बलकारी, सारे जगत में महिमा है भारी,

जियो घबरावे रे जियो घबरावे रे जियो घबरावे रे सालासर वाला ओल्यू थारी आवे रे ।।1।।

दुष्ट निकंदन, हे दुख भंजन, नैना तरस रया अंजनी नंदन

 दर्श दिखा दे रे दरस दिखा दे रे दरस दिखा दे सालासर वाला ओल्यू थारी आवे रे ।।2।

सोहनसुत अब,हिम्मत हारी, सुन लीजो बाबा अरज हमारी

कृपा बरसा दे रे, कृपा बरसा दे रे ,कृपा बरसा दे रे सालासर वाला ओल्यू थारी आवे रे ।।3।।


भजन सालासर वाला आओ नी पधारो म्हारे देश hanuman bhajan

 



सालासर वाला आवो नी पधारो मारे देश
सालासर वाला


लाल लंगोटा वालो भेष,रे

सालासर वाला आओ नी पधारो म्हारे देश ।।टेर।।

संकट मोचन बाबा आप कहावो, आप कहावो बाबा आप कहावो

कष्ट  मितावो थे हमेश रे सालासर वाला आवोनी पधारो म्हारे देश ।।1।।


राम भगत बाबा आप कहावो, आप कहावो बाबा आप कहावो, 

भगति थे दीज्यो जी हमेश  रे सालासर वाला आवोनी पधारो म्हारे देश ।।2।।

सोहम सुत का काज सवारों, काज सवारों बाबा काज  सवारों,

दर्शन दीज्यो जी हमेश रे सालासर वाला आवोनी पधारो म्हारे देश ।।3।।




बजरंग बाला जपु तेरी माला,bajrangbali bhajan

                   बजरंग बाला जपु तेरी माला

बजरंगी नाम पुकार बिगड़ी बन जाएगी,hanuman bhajan

 बाबा को नाम पुकार बिगड़ी बन जाएगी,

बजरंगी नाम पुकार बिगड़ी बन जाएगी.,

बिगड़ी बन जाएगी जिंदगी संवर जाएगी ।।टेर।।

आना पवन कुमार हमारे हरी कीर्तन में,hanuman bhajan

 आना पवन कुमार हमारे हरी कीर्तन में,
आना अंजनी के लाल हमारे हरी कीर्तन में,
आना पवन कुमार......।।टेर।।

ना स्वर है ना सरगम है हनुमान भजन

   ना स्वर है ना सरगम है ना लय ना तराना है




 ना स्वर है ना सरगम है ना लय तराना है
 हनुमान के चरणों में एक फूल चढ़ाना है ।।टेर।।

जब बाल समय तुम ने सूरज को निगल डाला,
अभिमानी सुरपति का सब दर्प मसल डाला,
हनुमान हुए तब से संसार ने जाना है ।।1।।

सब दुर्ग ढहा करके लंका को जलाए तुम,
सीता की खबर लाए लक्ष्मण को बचाए तुम,
प्रिय भरत सर इसे तुमको श्रीराम ने माना है।।2।।

जब राम नाम तुमने पाया ना नगीने में,
तुम चीर दिए सीना सियाराम थे सीने में,
विस्मित जग ने देखा कभी राम दीवाना है।।3।।

हे अजर अमर स्वामी तुम हो अंतर्यामी,
मैं दीन हीन चंचल अभिमानी मै अज्ञानी,
तुमने जो नजर फेरी मेरा कौन ठिकाना है।।4।।



मित्रों  आपसे निवेदन है आने वाले पोस्ट के लिए अपने इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें आप सभी को इसी प्रकार भजन, मंत्र, मूहुर्त और ज्योतिष से संबंधित पोस्ट यहां पर मिलेगी ।

जय श्री कृष्णा





 








दुनिया चले ना श्री राम के बिना

        दुनिया चले ना श्री राम के बिना






 दुनिया चले ना श्री राम के बिना,


राम जी चले ना हनुमान के बिना।


जब से रामायण पढ़ ली है, एक बात मैंने समझ ली है,

रावन मरे नी श्री राम के बिना, लंका जले ना हनुमान के बिना॥


लक्षण का बचना मुश्किल था, कौन बूटी लाने के काबिल था,

लक्षण बचे ना श्री राम के बिना, बूटी मिले ना हनुमान के बिना॥


सीता हरण की कहानी सुनो, बनवारी मेरी जुबानी सुनो,

वापिस मिला ना श्री राम के बिना, पता चले ना हनुमान के बिना॥


बैठे सिंघासन पे श्री राम जी, चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,

मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना, भक्ति मिले ना हनुमान के बिना॥