बजरंग बाला जपु तेरी माला
बजरंग बाला जपु तेरी माला,
राम दूत हनुमान भरोसा भारी है ।।टेर।।
भारी है प्रभु भारी है तेरी महिमा न्यारी है
बजरंग बाला जपु तेरी माला --2
राम दूत हनुमान भरोसा भारी है ।।
लाल लंगोटे वाला तू, अंजनी मां का लाला तू,
राम नाम मतवाला तू, भक्तों का रखवाला तू,
सालासर तेरा भवन बना है--2 सुन लो पवन कुमार ,
भरोसा भारी है।।1।।
बल का तेरे पार नहीं, ना तुझसा दिलदार कोई,
शंकर का अवतार तू ही, सच्चा हिम्मतदार तू ही,
शरण पड़े की आन उबारो--2 सेवक करे पुकार
भरोसा भारी है।।2।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद