बाबा को नाम पुकार बिगड़ी बन जाएगी,
बजरंगी नाम पुकार बिगड़ी बन जाएगी.,
बिगड़ी बन जाएगी जिंदगी संवर जाएगी ।।टेर।।
दुश्मन तेरा बढ़ता जाए, और रास्ता तू नहीं पाए,-2
पूनरासर वाले को पुकार, बिगड़ी बन जाएगी--।।1।।
भूत पिशाच निकट जब आए, घर में आकर तुझे सताए-2
मेहंदीपुर वाले को पुकार, बिगड़ी बन जाएगी--।।2।।
धंधा जब मंदा हो जाए, कर्जा तेरा बढ़ता जाए-2
सालासर वाले को पुकार बिगड़ी बन जाएगी--।।3।।
सोहनसुत है प्रेम पुजारी ,बाबा लज्जा रखीयो म्हारी,
हम सब हैं बाबा प्रेम पुजारी ,बाबा लज्जा रखीयो म्हारी,
बाबा का रूप हजार बिगड़ी बन जाएगी--।।4।।
यूट्यूब पर तर्ज को सुनने के लिए यहां क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद