धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

श्याम भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
श्याम भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

थे तो लुखग्या कठेजी म्हारा श्याम

 थे तो लुखग्या कठेजी म्हारा श्याम, म्है तो थाने ढूंढ़ थक्या, थे तो छिपग्या कटेजी म्हारा श्याम, म्है तो थाने ढूंढ़ थक्या, ॥ टेर ॥ कोई निगुण, सगुण बतावे निराकार साकार, कोई कहे दोय भुज थारे-२, कोई बतावे भुजा चार ॥ म्है तो थाने ..... ॥

कोई जीव प्रकृति ईश्वर मंह, बरण्या मेद अनेक, कोई कहे जगत सब झूटो-२ सांचो तो ब्रह्म है एक ॥ कोई कहे बैकुण्ठ म थे रहवो रमा निवास, कोई कहे क्षीर सागर मे-२, रहवो जटे ही थारो वास ॥ कोई कहे दशरथ का बेटा, कोई कहे नन्दलाल, कोई कहे म्हारे घर मे तो, छोटो सो लडडू गोपाल ॥ महापुरूष किरपा कर म्हारो, मेटो भ्रम संताप, अब तो सब ही छोड म्हाने दरश दिया छै प्रभु आप ढुंढ़ सक्या,

अब

ही

थाने

थे तो छिपग्या ....॥

11

अगर भगवान्की दया चाहते हो तो अपनोसे (v

टोंपर दया करो, तब भगवान् दया करेंगे । दया

चाहते हो, पर करते नहीं यह अन्याय है, अपने ज्ञानका तिरस्कार है ।

भजन, कृष्ण भजन, श्याम तुमसे मिलने का लिरिक्स, krishna bhajan

कृष्ण भजन




श्याम तुमसे मिलने का सत्संग ही बहाना है
दुनिया वाले क्या जाने अपना रिश्ता पुराना है ।। टेर।।


मथुरा में ढूंढा तुझे गोकुल में पाया है
वृंदावन की गलियों में मेरे श्याम का ठिकाना है ।।1।।


रामायण में ढूंढा तुझे भागवत में पाया है
गीता के पन्नों में मेरे श्याम का ठिकाना है ।।2।।


 ग्वालों में ढूंढा तुझे गोपियों में पाया है
राधा जी के हृदय में मेरे श्याम का ठिकाना है ।।3।।


मंदिर में ढूंढा तुझे गलियों में पाया है
भक्तों के हृदय में मेरे श्याम का ठिकाना है ।।4।।



राजस्थानी भजन, श्याम भजन,( मारवाड़ी भजन)

     राजस्थानी भजन, श्याम भजन,( मारवाड़ी भजन)

              खाटू वाले श्याम जी की महिमा अपार










जयकारा बोलो जयकारा बोलो~2
खाटू वाले श्याम जी की महिमा अपार,
दर्शन करवा आवे देखो लाखों नर नार ।।टेर।।
जयकारा बोलो जयकारा बोलो~2

दुनिया में इसका जयकारा लग रहा 
चारों ओर इसका नजारा सज रहा,
हारे का सहारा बतावे संसार,
दर्शन करबा आवे~~~~।।1।।


जिसने भी इस क लगाई जय कार
दौड़ा दौड़ा आया देखो लखदातार,
दीन दुखी निर्बल की सुनता पुकार
दर्शन करबा आवे~~~~।।2।।

सोहनसुत श्याम को जब भी बुलाएगा
लीले घोड़े वाले को हाजिर वहाँ पायेगा,
तेरे इस जीवन में होगा चमत्कार
दर्शन करबा आवे~~~~।।3।।






इस भजन को यूट्यूब पर सुनने के लिए यहां क्लिक करें


मारवाड़ी भजन, राजस्थानी भजन, सोहनसुत भजनमाला,
श्याम भजन, भजन, ज्योतिष और मंत्र आदि के पोस्ट के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें तथा अपने यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और शेयर करें 






खाटू श्याम, खाटू श्याम भजन, श्याम भजन

         खाटू श्याम,   खाटू श्याम भजन (श्याम भजन )

          मिली सांवरे से मेरी नजर से नजर








मिली सांवरे से मेरी नजर से नजर
दिल मेरा खो गया देखते देखते ।।टेर ।।

मांगने को जो आए थे लाखों यहां
बेसुध हो गए देखते देखते
तेरी नजरों का ऐसा हुआ जो असर
वो समय हो गया देखते देखते ।।1।।




धड़कने रुक गई मन भटकता ना था
 दिल में मेरे ऐसी छवि छा गई,
तेरे दर्शन का ऐसा हुआ जो असर
मैं तेरा हो गया देखते देखते।।2।।




सोहनसुत के दिल की तमन्ना यही
देखता में रहु तेरी सूरत वही,
तेरे दामन की डोरी ये छूटे नहीं
बीते जीवन तुझे देखते देखते।।3।।






 भजन को यूट्यूब पर सुनने के लिए यहां क्लिक करें


खाटू श्याम, खाटू श्याम भजन, श्याम भजन,


भजन,

इसी प्रकार के भजन और मंत्र पूजा पाठ ज्योतिष के लिए अपने इस ब्लॉग को फॉलो करें