खाटू श्याम, खाटू श्याम भजन (श्याम भजन )
मिली सांवरे से मेरी नजर से नजर
मिली सांवरे से मेरी नजर से नजर
दिल मेरा खो गया देखते देखते ।।टेर ।।
मांगने को जो आए थे लाखों यहां
बेसुध हो गए देखते देखते
तेरी नजरों का ऐसा हुआ जो असर
वो समय हो गया देखते देखते ।।1।।
धड़कने रुक गई मन भटकता ना था
दिल में मेरे ऐसी छवि छा गई,
तेरे दर्शन का ऐसा हुआ जो असर
मैं तेरा हो गया देखते देखते।।2।।
सोहनसुत के दिल की तमन्ना यही
देखता में रहु तेरी सूरत वही,
तेरे दामन की डोरी ये छूटे नहीं
बीते जीवन तुझे देखते देखते।।3।।
भजन को यूट्यूब पर सुनने के लिए यहां क्लिक करें
खाटू श्याम, खाटू श्याम भजन, श्याम भजन,
भजन,
इसी प्रकार के भजन और मंत्र पूजा पाठ ज्योतिष के लिए अपने इस ब्लॉग को फॉलो करें
Bahut badhia
जवाब देंहटाएंJy Jay shree krishna
जवाब देंहटाएंJai shree balaji
जवाब देंहटाएं