धर्म पूजा पाठ के सभी सदस्यों को जय श्री कृष्णा आज हम इस लेख में यह जानकारी लेंगे कि धर्म की दृष्टि से शेयर मार्केट सही है या गलत इसमें मुनाफा होगा या घटा आज हम इसमें जानेंगे।
अब जानते हैं धर्म की दृष्टि से शेयर मार्केट सही या गलत
धर्म की दृष्टि से शेयर मार्केट सही या गलत इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसमें किस तरह निवेश करते हैं यदि आप उसमें जुआ की तरह प्रतिदिन निवेश करते हैं तो यह धार्मिक दृष्टि से भी गलत है अर्थात धार्मिक दृष्टि से जुआ खेलना गलत है
दूसरा दृष्टिकोण
दूसरे दृष्टिकोण से देखा जाए तो राजा के द्वारा संचालित कोई भी कार्य अगर हम करते हैं तो वह पाप राजा को लगता है और आज के युग में राजा सरकार है परंतु मित्रों अकस्मात धन प्राप्त करने के लिए आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है इसमें सरकार या कंपनियां तो लाभ उठा लेते हैं और जनसाधारण व्यक्ति नुकसान उठा लेता है और अपना मेहनत का कमाया हुआ धन गवा देता है ।
परंतु मित्रों यदि आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो कंपनी को फायदा होता है तो आपको भी फायदा मिलता है डिविडेंड के रूप में तथा शेयर का भाव ऊपर बढ़ता है तब भी आपको फायदा होता है इस प्रकार से लाभ कमाने पर यह आपकी कंपनी के साथ में भागीदारी मानी जाएगी तथा यह धार्मिक दृष्टि से गलत नहीं है ।
शेयर बाजार में निवेश करना सही है या गलत इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरीके से निवेश करते हैं अगर आप बिना जानकारी के शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह जुआ हो सकता है सही सही खोज करके और समझदारी से निवेश करने पर यह आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको उस के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए शेर खरीदने से पहले उसके फंडामेंटल्स को चेक करना चाहिए कम से कम तीन से पांच साल तक किसी शेयर को होल्ड करके आप बाजार में नुकसान से बच सकते हैं और लंबी अवधि में वृद्धि का लाभ उठा सकते हैं ।
यदि आपने अभी तक शेयर मार्केट में अपना डिमैट अकाउंट नहीं खोला है तो अपना डिमैट अकाउंट खोले और इस कूपन कोड https://angel-one.onelink.me/Wjgr/ntcfmqsu का इस्तेमाल जरूर करें