धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

भोलेनाथ के भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भोलेनाथ के भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

भजन ओ भोले भंडारी हमारे घर आ जाइए

 

ओ भोले भंडारी हमारे घर आ जइयो, अखियाँ तरसे हमारी के दर्श दिखा जियो,

बहुत दिनों से आस लगाईं पर मेरी ना होई सुनवाई अब की बिनती मेरी, ना तू ठुकरा दियो, ओ भोले भंडारी

.........

भागो से चुन चुन भांग मैं लाऊ, प्रेम से पीस के तुज्को पिलाऊ,

अपने हाथो से भोला, मुझे भी पीला दियो,

ओ भोला भंडारी

*********

हर दिन हर पल तुज्को पुकारू

कब तक तेरी राह निहा,रु कार्तिक गोरा गणेश को अपने साथ ले इयो ओ भोले भंडारी

भजन कैलाश के निवासी नमो बार बार हूं

 

कैलाश के निवासी नमू बार बार हु, नमू बार बार हु आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू, तार तार तू कैलाश के निवासी नमू बार बार हु, नमू बार बार हु आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू


भक्तो को कभी शिव तुने निराश ना किया,माँगा जिन्हें जो जहाँ वरदान दे दिया,बड़ा हैं तेरा दायजा, बड़ा दातार तू, बड़ा दातार तू आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू

कैलाश के निवासी नमू बार बार हु, नमू बार बार हु आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू


बखान क्या करू में राखो के ढेर का, चपटी बभूत में हैं खजाना कुबेर का,
हैं गंग धार, मुक्ति द्वार, ओम्कार तू, प्रभु ओम्कार तू आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमू बार बार हु, नमू बार बार हु आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू...
.....


क्या क्या नहीं दिया हे हम क्या प्रमाण दे
बसे गए त्रिलोक शम्भू तेरे दान से
ज़हर पिया, जीवन दिया, कितना उदार तू, कितना उदार तू
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी, नमू बार बार हु, नमू बार बार हु



आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू...
तेरी कृपा बिना न हींले एक भी अनु
लेते हैं स्वास तेरी दया से कनु कनु
कहे 'दाद' एक बार मुझको निहार तू, मुझको निहार तू
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी, नमू बार बार हु, नमू बार बार हु आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू......

काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले लिरिक्स

 

काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले,

 मैं तो बैठ रेल में आऊ  रे मेरे भोले भंडारी ।। टेर।।

इस पार गंगा उस पार यमुना 

मैं तो गंगा में डुबकी लगाओ रे मेरे भोले भंडारी ।।१।।

ढोने में रबड़ी हाथों में जलेबी 

मैं तो बैठे रेल में खाऊं रे मेरे भोले भंडारी ।।२।।

आक धतूरा और बेल पत्ती 

मैं तो बैरों का भोग लगाऊ रे मेरे भोले भंडारी ।।३।।

हाथों में ढोलक साथ में चिमटा 

 गुरु मंडली के संग गाऊ रे मेरे भोले भंडारी ।।४।।


यूट्यूब पर सुने