सावन महिना 2022
धर्म पुजा पाठ ब्लॉग पर सभी पाठको का स्वागत है, आप सभी जानते हैं सावन महिना 2022 की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से हो रही है तो आइए आज जानते हैं सावन महिना 2022 में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक के शुभ मुहूर्त ।
सावन 2022 रुद्राभिषेक शुभ मुहूर्त |
हर व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण हो ऐसी इच्छा रहती है हर व्यक्ति यह चाहता है कि किसी ऐसे मुहूर्त में भगवान शंकर का अभिषेक किया जाए जिससे मनोवांछित फल प्राप्त हो मनोकामना पूर्ण हो इसलिए आज हम लेकर आए सावन महिना 2022 रुद्राभिषेक शुभ मुहूर्त ।
सावन सोमवार की तारीखें
18 जुलाई को सावन महीने का पहला सोमवार होगा तथा उसके उपरांत सोमवार 25 जुलाई 1 अगस्त 8 अगस्त को होंगे ।
सावन में नाग पंचमी की तारीख
18 जुलाई को मरुस्थल के अनुसार तथा 2 अगस्त को भी कई जगह नाग पंचमी मनाई जाएगी ।
सावन महिना 2022 में प्रदोष
सावन महीने में दो प्रदोष व्रत आते हैं जो कि 25 जुलाई और 9 अगस्त को इस वर्ष शिव भक्तों के लिए कल्याणकारी रहेंगे ।
सावन महीने में मासशिवरात्रि
सावन महीने में शिव वास की तारीखें
मित्रों श्रावण महीने में जो लोग भगवान शंकर का रुद्राभिषेक शिव वास देखकर करना चाहते हैं उनके लिए भगवान शिव का वास देखकर यह तारीखें बताई जा रही है जो कि निम्नलिखित हैं👉
14 जुलाई गुरुवार
17 जुलाई रविवार
18 जुलाई सोमवार
21 जुलाई गुरुवार
24 जुलाई रविवार
25 जुलाई सोमवार
28 जुलाई गुरुवार
30 जुलाई शनिवार
2 अगस्त मंगलवार
3 अगस्त बुधवार
6 अगस्त शनिवार
9 अगस्त मंगलवार
10 अगस्त बुधवार
आशा करता हूं आप के लिए यह पोस्ट रुद्राभिषेक शुभ मुहूर्त के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी और आप इसे शेयर भी जरूर करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद