धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

भगवान श्री राम ने बाली का वध छूप कर क्यों किया

 श्री राम ने बाली को छुपकर क्यों मारा ?


धर्म पूजा पुजा पाठ के सभी पाठको को जय श्री कृष्णा

मित्रों आइए जानते हैं भगवान श्री राम ने बाली को छूप कर क्यों मारा ??

बालि का वध


ऐसे कौन से कारण रहे हैं कि प्रभु श्री राम को भी छल का सहारा लेना पड़ा और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने पेड़ के पीछे छुप कर बाली का वध किया




शुरुआत करते हैं आज के इस पो की  भगवान श्रीराम ने बालि का वध छुप कर क्यों किया ??


पहला कारण

मित्रों सबसे पहला कारण तो आप सभी को पता है कि बाली को वरदान था जो कि भगवान शंकर ने दिया था कि उसके सामने आते ही युद्ध करने वाले की आधी शक्ति उसमें आ जाती थी । जिसके फलस्वरूप युद्ध बहुत लंबा चल सकता था और यदि भगवान श्री राम उसका वध सामने आकर कर भी देते तो भगवान शंकर के उस वरदान को निष्फल होना पड़ता इसलिए भगवान शिव के वरदान का मान रखने के लिए भगवान श्रीराम ने उसका वध छुप कर किया।


 हालांकि वाल्मीकि रामायण में

लिखा हुआ है कि भगवान श्री राम ने बाली के साथ युद्ध ,युद्ध परंपरागत विधि के अनुसार ही किया था, जिसमें बताया गया है कि बाली अपने सैन्य बल के साथ युद्ध करने के लिए आया था ।

आइए मित्रों जानते हैं


दूसरा कारण

दूसरा कारण जो कि यह भी हो सकता है कि भगवान श्रीराम ने सुग्रीव से मिलते ही मित्रता कर ली थी और राजा बनाने का आश्वासन दे दिया था अर्थात राजा बना दिया था प्रभु श्री राम को अपने उस वचन को भी निभाना था ।


तीसरा कारण

मित्रों तीसरा कारण यह भी है कि बाली और रावण की एक बार लड़ाई होती जिसमें बाली ने कई दिनों तक रावण को अपने काख में दबाए रखा और बाद में बाली  रावण परस्पर मित्र बन गए थे इसलिए शत्रु के मित्र को भी मारना अति आवश्यकता था ।


चौथा कारण

 मित्रों चौथा कारण बाली ने सुग्रीव को देश निकाला लेकर उसकी पत्नी रूमा को अपनी पत्नी बना लिया जोकि बहुत ही निंदनीय कार्य था । जो लोग समाज को नहीं समझते और जिनको अयोग्य कार्य करने में लज्जा नही आती ऐसे लोग हिंसक पशुओं के समान है और हिंसक पशुओं का शिकार करना अति आवश्यक है ।


पांचवा कारण

मित्रों पांचवा कारण यह भी था कि बालि का क्षेत्र भगवान श्री राम के राज्य के अंतर्गत आता था और वहां के राजा होने के कारण  अपराधी लोगों को दंड देने का कार्यभार भगवान श्रीराम पर आ गया जिसके कारण अपराधी बाली को दंड देना अति आवश्यक हो गया था ।


आशा करता हूं आप समझ ही गए होंगे भगवान श्री राम ने बाली का वध छूप कर क्यों किया था ?



अपने इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें और पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद