धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

दिल्ली भगाने के उपाय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दिल्ली भगाने के उपाय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बिल्ली को घर से भगाने के 5 तरीके

 धर्म पूजा पाठ के सभी दर्शकों को जय श्री कृष्णा तो आईए जानते हैं बिल्ली को भगाने के पांच अचूक उपाय। 


बिल्ली से हमको तकलीफ होती है जैसे की बिल्ली जाकर नुकसान कर देती है वहां पर टॉयलेट कर देती है इससे हमें बहुत तकलीफ होती है। बिल्ली से बच्चों को डर लगता है। इसीलिए हर कोई अपने घर से बिल्ली को भागना चाहता है। 

तो आईए जानते हैं बिल्ली को भगाने के पांच तरीके।


 1 बिल्ली को भगाने के लिए घर में कुत्ता रखें। अगर आप कुत्ता पाल नहीं सकते तो नकली कुत्ता या टेडी बेयर अपने घर पर लाकर रखें। 

2 जिस रास्ते से बिल्ली आती हो उस रास्ते पर कांच की बोतल में लाल रंग का पानी डालकर रखें यदि बिल्ली रात को आती हो तो लाल बल्ब जगा ले। 

3 आपके घर पर अगर कोई बिल्ली के खाने पीने का समान हो तो उसे आप वहा से हटाकर सुरक्षित रख दे। 

4 बिल्ली जिस रास्ते से आती हो तो वहां पर हरा खीरा रख दे। 

5 बिल्ली को तीखी गंध से नफरत है इसलिए प्याज लहसुन या लेवेंडर तेल छिड़क दे। 

मित्रों बिल्ली को भगाने के लिए आप किसी डंडे का प्रयोग ना करें बिल्ली को पानी से सख्त नफरत है इसलिए उसे पर पानी छिड़क दे ताकि उसे पानी के दर से वापस बिल्ली जल्दी नहीं आएगी या आपके घर में जिस जगह जाकर बिल्ली बैठी है वहां पर पानी छिड़क दे ताकि बिल्ली वहां बैठ ही नहीं सकती ।


आशा करता हूं आपको हमारे बिल्ली भगाने के तरीके बहुत पसंद आए होंगे जय श्री कृष्णा ।



बिल्ली भगाने के उपाय



बिल्ली भगाने के उपाय