गुरुवार, 17 अगस्त 2023

Gochar Kaise Dekhen | गोचर कैसे देखें ?

हां यह जानते हैं गोचर देखने के तरीके

 1 लग्न से ग्रहों का गोचर 2 नक्षत्रों पर ग्रहों का गोचर 3 अष्टक वर्ग 4 नवतारा चक्र 5 गोचर में बनने वाले योग 6 दशा महादशा 7 चंद्रमा से ग्रहों का गोचर

हम लोग जो भी यूट्यूब पर टीवी पर या समाचार पत्रों में और वेबसाइट पर राशिफल जानते हैं वह सब चंद्रमा अर्थात आपकी नाम राशि के अनुसार देखते हैं परंतु बाकी चीजें इसमें क्या प्रभाव दे रही हैं वह भी बहुत ही मायने रखती है इसलिए 50% राशिफल सही नहीं होता है मित्रों ऐसे राशिफल को देखने से क्या लाभ जहां 50% सही नहीं है ।

हम सब जो राशि भविष्य या राशिफल देखते हैं वो सब हमारी चंद्र राशि या नाम राशि के अनुसार बताया गया होता है इसलिए चंद्रमा के गोचर के अनुसार बताया गया फल जानने के बाद उसके अनुसार ही उपाय भी जान लेने चाहिए जिससे हमारा राशिफल या राशि भविष्य खराब भी हो तो हमारे द्वारा किए गए उपाय के द्वारा हमारे जीवन में सकारात्मकता संचार हो और खराब राशि भविष्य अच्छे राशि भविष्य में बदल जाए ।

राशि भविष्य राशिफल देखना तभी सार्थक होता है जब उसको उपाय के साथ में बताया गया हो क्योंकि जिनका राशिफल अच्छा बताया जाता है उनका तो उस दिन या महीना अच्छा होगा परंतु जिन का राशि भविष्य खराब बताया जाता है राशिफल खराब बताया जाता है उनका डर के मारे ही खराब हो जाता है ।

आपके हर राशिफल अच्छा बनाने के लिए और ग्रह दोष निवारण के लिए धर्म पूजा-पाठ डॉट कॉम पर जुड़े रहिए

रविवार, 13 अगस्त 2023

shiv ke 108 naam | शिव के 108 नाम

 

shiv ke 108 naam

भजन अंत में निकला ये परिणाम राम से बड़ा राम का नाम

 

अंत में निकला ये परिणाम, ये परिणाम, राम से बड़ा राम का नाम ..

सिमरिये नाम रूप बिनु देखे, कौड़ी लगे ना दाम .

नाम के बांधे खिंचे आयेंगे, आखिर एक दिन राम . राम से बड़ा राम का नाम ..

जिस सागर को बिना सेतु के, लांघ सके ना राम .

कूद गये हनुमान उसी को,

लेकर राम का नाम .

राम से बड़ा राम का नाम ...

वो दिलवाले डूब जायेंगे और वो दिलवाले क्या पायेंगे,

जिनमें नहीं है नाम ..

वो पत्थर भी तैरेंगे जिन पर

लिखा हुआ श्री राम. राम से बड़ा राम का नाम ..


शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

शिव भजन डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स

 

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा,

डम डम डमरू बजाना होगा,

माँ गोरा संग गणपति जी को लाना होगा,

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा.....


सावन के महीने में हम कावड़ लेके आएंगे,

पावन गंगा जल से बाबा तुम को नेहलायेगे,

कावड़ियों को पार लगाना होगा,

डम डम डमरू बजाना होगा.....


भांग धतूरा दूध बाबा तुम पे चढ़ायेगे,

केसरियां चन्दन से बाबा तिलक लगाएंगे,

भगतो का कष्ट मिटाना होगा,

डम डम डमरू बजाना होगा.....


तू तो भोले दानी बाबा जग से निराला है,

हाथो में तिरशूल गले सरपो की माला है,

नंदियां पे चढ़ कर आना होगा,

डम डम डमरू बजाना होगा.....

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

हनुमान भजन आ लौट के आजा हनुमान





आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
लक्ष्मण के बचा तू प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।। टेर ।।


गए पवनसुत लाने संजीवन,
अब तक क्यों नहीं आए,
सेनापति सुग्रीव पुकारे,
सेनापति सुग्रीव पुकारें,
नर बानर घबराए,
सब लोग भए सुनसान,
तुझे श्री राम बुलाते हैं।।१।।,

कभी तड़पते, कभी बिलखते,
जी भर के प्रभु रोते,
हाय लखन अपनी माता के,
हो इकलौते बेटे,
यूँ रुदन करत हैं राम,
तुझे श्री राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।।२।।

बीत गयी सब रैन घड़ी,
अब भोर रही है बाकी,
बीत गयी सब रैन घड़ी,
अब भोर रही है बाकी,
देख देख के राह तुम्हारी
बैरण अंखिया थाकि,
कही उदय ना हो जाये भान,
तुझे श्री राम बुलाते हैं।।३।।

प्रातः समय हनुमान संजीवन,
ले सेना में आए,
झूम लाल बजरंगी,
लक्ष्मण प्राण बचाएं,
तब जाग उठे बलवान,
तुझे श्री राम बुलाते हैं,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है।।४।।

बुधवार, 9 अगस्त 2023

शिव भजन डमरू बजाए अंग भस्मी रमाए

 डमरू बजाये अंग भस्म रमाये और ,

ध्यान लगाये किसका न जाने वो डमरू वाला,

सब देवो में सब देवों में हे वो देव निराला,

डमरू बजाये अंग भस्म रमाये और ध्यान लगाये किसका ,


मस्तक पे चंदा तेरी जाटा में हे गंगा,

रहती पार्वती संग में सवारी हे बुढा नंदा,

हे कैलाशी हे अविनाशी हे कैलाशी हे अविनाशी,

रहता सदा मतवाला

डमरू बजाये.......


बाघम्बर धारी भोला शम्भू त्रिपुरारी,

रहता मस्त सदा शिव की महिमा हे सबसे न्यारी,

भोला भला वो मतवाला,पीवे भंग का प्याला,

डमरू बजाये........


सत्संग मंडल ये गाये ,भोला शम्भू को ध्याये,

जो भी मांगे सो पावे दर से खली ना जाये,

बड़ा हे दानी बड़ा हे ज्ञानी,बड़ा हे दानी बड़ा हे ज्ञानी,

सारा जग का रखवाला ..

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

भजन देख कर सिंगार दादी मैं ठगा सा रह गया

 

देख कर शिंगार दादी मैं ठगा सा रह गया, मैं ठगा सा रह गया ॥

सो सका न रात भर मैं ठगा सा रह गया,
हाथो में मेहँदी रची है पावो में पायल बजी, देख कर हाथो की लाली मैं ठगा सा रह गया, देख कर शिंगार दादी......
माथे पर चुनरी सजी है गोटे तारो से जड्ड, देख कर चुनरी सुरंगी, मैं ठगा सा रह गया, देख कर शिंगार दादी......
फूलो के गजरे सुहाने हर तरफ खुशबु उड़े, देख कर दरबार दादी, मैं ठगा सा रह गया, देख कर शिंगार दादी......
हर्ष दुल्हन सी बनी है पीडी पर बेठी है माँ, देख कर ममता की मूरत, मैं ठगा सा रह गया, देख कर शिंगार दादी......