धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

शिव भजन डमरू बजाए अंग भस्मी रमाए

 डमरू बजाये अंग भस्म रमाये और ,

ध्यान लगाये किसका न जाने वो डमरू वाला,

सब देवो में सब देवों में हे वो देव निराला,

डमरू बजाये अंग भस्म रमाये और ध्यान लगाये किसका ,


मस्तक पे चंदा तेरी जाटा में हे गंगा,

रहती पार्वती संग में सवारी हे बुढा नंदा,

हे कैलाशी हे अविनाशी हे कैलाशी हे अविनाशी,

रहता सदा मतवाला

डमरू बजाये.......


बाघम्बर धारी भोला शम्भू त्रिपुरारी,

रहता मस्त सदा शिव की महिमा हे सबसे न्यारी,

भोला भला वो मतवाला,पीवे भंग का प्याला,

डमरू बजाये........


सत्संग मंडल ये गाये ,भोला शम्भू को ध्याये,

जो भी मांगे सो पावे दर से खली ना जाये,

बड़ा हे दानी बड़ा हे ज्ञानी,बड़ा हे दानी बड़ा हे ज्ञानी,

सारा जग का रखवाला ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद