धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

भजन शिरडी वाले साईं बाबा


भजन शिरडी वाले साईं बाबा



जमाने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती है 
तेरी दरबार में बिगड़ी हुई तकदीर बनती है
तारीफ़ तेरी निकली है दिल से आई है लब पे बनके कव्वाली 
शिरडीवाले साईंबाबा, आया है तेरे दर पे सवाली लब पे दुआयें, आँखों में आँसू, दिल में उम्मीदें, पर झोली खाली ।।टेर।। 
ओ मेरी साईं देवा, तेरे सब नाम लेवा 
जुदा इन्सान सारे, सभी तुझको हैं प्यारे 
सुने फ़रियाद सबकी, तुझे है याद सबकी 
बड़ा या कोई छोटा, नहीं मायूस लौटा 
अमीरों का सहारा, गरीबों का गुज़ारा 
तेरी रहमत का किस्सा बयान, अकबर करे क्या 
दो दिन की दुनियाँ, दुनियाँ है गुलशन सब फूल काँटे, तू सब का माली ।।१।।
खुदा की शान तुझमे, दिखे भगवान तुझमे 
तुझे सब मानते है, तेरा घर जानते है 
चले आते है दौड़े, जो खुशकिस्मत है थोड़ें 
ये हर राही की मंजिल, ये हर कश्ती का साहिल जिसे सबने निकाला, उसे तूने संभाला 
तू बिछड़ों को मिलाए, बुझे दीपक जलाए 
ये ग़म की रातें, रातें ये काली इनको बना दे, ईद और दीवाली ।।२।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद