सिंह चढ़ के भवानी घर आई २
के आज मेरे दिन बदले शेरावालिए ।। टेर ।।
मैं तो घर-घर बांटू री बधाई
दीवाना मेरा दिल उछाले शेरावालिए ।।1।।
तेरा रूप बड़ा है निराला
ना मुख से नजर फिसले शेरावालिए ।।2।।
मेरे घर में हुआ मां उजाला
अंधेरे दिन दूर निकले शेरावालिए ।।3।।
तेरे हलवे का भोग लगाया
तू रोज-रोज आज चखले शेरावालिए ।।4।।
तेरे भक्त कहे ओं मैया
तू चरणों में आज रखले शेरावालिए ।।5।।
यूट्यूब पर भजन सुनने के लिए यहां क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद