धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

Shyam Bhajan Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai

 शहनाइयों की सदा कह रही है

खुशी की मुबारक घड़ी आ गई है

सजे सुर्ख जोड़े मेंचां द से बाबा

फलक से जमीन पर  एक चब्बी आ गई  है ।।


बाबा का दरबार सुहाना लगता है

भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है 

यह सुंदर श्रृंगार सुहाना लगता है भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है

ज्यादा मत देखो नजर लग जाएगी यह कीर्तन की रात दोबारा आएगी

यह सुंदर श्रृंगार सुहाना लगता है भक्तों का तो दिल दीवाना लगता हैं ।। टेर।।

हजारों बार देखा है हजारों बार सजते हो

 मगर क्या बात है मोहन गजब के आज दिखते हो

यह सुंदर श्रृंगार सुहाना लगता है 

भक्तों का तो दिल दीवाना लगता हैं ।।1।।


 अगर हम दूर से देखे कन्हैया पास लगते हो 

अगर नजदीक से देखें बड़े ही खास लगते हो

यह तेरा अंदाज पुराना लगता है

 भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।।2।।

नजारा देख कर मुझको कोई अपना सा लगता है नया चेहरा तेरा कान्हा कोई अपना सा लगता है 

बदलेगा जल्दी जमाना लगता है 

भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है

यह सुंदर श्रृंगार सुहाना लगता है

 भक्तों का तो दिल दीवाना लगता हैं।।3।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद