धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

Rakhwala Pratipala I Hanuman Bhajan I LAKHBIR SINGH LAKKHA,

 रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करें उजाला उजाला,

रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला॥


निशदिन तेरा ध्यान लगाऊं,

जपूं आपकी की माला,

धूप दीप नित ज्योत जगाऊ,

पड़े ना यम से पाला रे पाला,

रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला॥


मन मंदिर में वास करो प्रभु,

ओ अंजनी के लाला,

पापों का मेरे नाश करो तुम,

बनके दीनदयाला,

रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला॥


लाल सुरत मेरे मन को मोहे,

शीश पे मुकुट विशाला,

कानन कुंडल तिलक विशाला,

गल मोतियन की माला,

रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला॥


राम सिया तेरे मन में मोहे,

अजर अमर तेरी माया,

घर घर होवे पूजा तेरी,

सिया सुध लाने वाला,

रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला॥


लक्ष्मण मूर्छित बड़े धरनी पर,

वैध बुला कर लाया,

आज्ञा पा संजीवन लाने,

पवन वेग से चाला,

रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करें उजाला उजाला,

रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद