धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

Love You Sanwariya || Lakhbir Singh Lakha |

 




फिर से फागण आया रे मन तू चल श्याम के द्वार ।

छोड़ दुनिया के सारे झमेले बस कर ले श्याम से प्यार ।।

मेरे सांवरिया सवरिया प्यारे सांवरिया सांवरिया-2

शाम का जब से प्यार मिला मुझे, श्याम का जब से प्यार मिला है मन बोले हो बावरिया आई लव यू सांवरिया सांवरिया लव यू सांवरिया सांवरिया लव यू सावरिया सांवरिया ।। टेरा।।

मन मेरा बोले मन मेरा बोले मन मेरा बोले लव यू सांवरिया

मुझको उलझा के रखा अपनी बात से होश आया  दिल गया जब हाथ से - 2

अरे ओ  ओ खाटू वाले ओ खाटू वाले 

मेरे जीवन का मेरे बाबा तू ही है बस जरिया आई लव यू सांवरिया I love you लव यू सांवरिया आई लव यू ।।1।।

श्याम मेरे श्याम,श्याम मेरे श्याम

रंग भाये मुझे ना संसार के, हम हैं प्यासे कन्हैया तेरे प्यार के,

अरे ओ ओ लीले वाले खाटू वाले, खाटू वाले लीले वाले

जब से तुमसे नैन लड़े मेरा बदल गया नजरिया बाबा आई लव यू सांवरिया सांवरिया ।।2।।

मुझको राधा कहो या मुझे मीरा, मैं अंगूठी हूं जिसका तू है हीरा,

कान्हा रे कान्हा, कान्हा रे कान्हा

बाबा लख्खा भजके श्याम बेधड़क, गावे हर नगरिया आई लव यू सांवरिया सांवरिया लव यू सांवरिया सांवरिया ।।3।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद