धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

teen baten Hamesha Yad rakhen

 teen baten Hamesha Yad rakhen

 बातें हमेशा याद रखें

• तीन चीजें किसी का इंतजार नहीं करती।

समय, मौत और ग्राहक ।


• तीन चीजें जीवन में एक बार मिलती हैं।

मां, बाप और जवानी ।


• तीन चीजें निकलने पर वापस नहीं आती।

तीर कमान से, बात जबान से और प्राण शरीर से ।



• तीन चीजें परदे योग्य हैं।

धन, स्त्री और भोजन ।



• तीन चीजों से बचने की कोशिश करनी चाहिये । बुरी संगत, स्वार्थ और निंदा ।


• तीन चीजों में मन लगाने से उन्नति होती है। - ईश्वर, मेहनत और विद्या ।



• तीन चीजें याद रखनी जरूरी है। -

सच्चाई, कर्तव्य और मौत । 


• इन तीनों का सम्मान करो

माता, पिता और गुरु ।



• तीन को हमेशा बस में रखो।

- मन, काम और लोभ ।



• तीन चीजें जिन्हें कोई नहीं चुरा सकता।

- विद्या, चरित्र, हुनर ।


• तीन का भरोसा मत करो।

काया का, माया का, छाया का ।



• तीन चीजें भाई को भाई का दुश्मन बना देती है। - जर, जमीन, जोरू


teen baten Hamesha Yad rakhen

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद