teen baten Hamesha Yad rakhen
बातें हमेशा याद रखें
• तीन चीजें किसी का इंतजार नहीं करती।
समय, मौत और ग्राहक ।
• तीन चीजें जीवन में एक बार मिलती हैं।
मां, बाप और जवानी ।
• तीन चीजें निकलने पर वापस नहीं आती।
तीर कमान से, बात जबान से और प्राण शरीर से ।
• तीन चीजें परदे योग्य हैं।
धन, स्त्री और भोजन ।
• तीन चीजों से बचने की कोशिश करनी चाहिये । बुरी संगत, स्वार्थ और निंदा ।
• तीन चीजों में मन लगाने से उन्नति होती है। - ईश्वर, मेहनत और विद्या ।
• तीन चीजें याद रखनी जरूरी है। -
सच्चाई, कर्तव्य और मौत ।
• इन तीनों का सम्मान करो
माता, पिता और गुरु ।
• तीन को हमेशा बस में रखो।
- मन, काम और लोभ ।
• तीन चीजें जिन्हें कोई नहीं चुरा सकता।
- विद्या, चरित्र, हुनर ।
• तीन का भरोसा मत करो।
काया का, माया का, छाया का ।
• तीन चीजें भाई को भाई का दुश्मन बना देती है। - जर, जमीन, जोरू
teen baten Hamesha Yad rakhen
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद