धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

Baje Sanson ke Shehnai lyrics

 बाजी सांसों की शहनाई,

मैया आज मेरे घर आई,

मेरी अखियां ख़ुशी से आज रो पड़ी,

ओ कर दी, मैया ने पवित्र मेरी झोपड़ी,

ओ कर दी, मैया ने पवित्र मेरी झोपड़ी....


वो तो आई देखो मेवा मिश्री खाने,

भोग हलवा और छोले का लगाने

मेरे घर में आके वीरजी भोग लगावे राज़ी राज़ी

वो तो रूखी-सूखी खाएँ बिन चौपड़ी

ओ कर दी, मैया ने पवित्र मेरी झोपड़ी....


देखो सच हुआ सपना गरीब का,

पासा पलट गया मेरी नसीब का,

मेरी मैय्या शेरावाली मेरी मैय्या मेहरावाली,

वो तो शेर पे सवार होके आ खड़ी,

ओ कर दी, मैया ने, पवित्र मेरी झोपड़ी....


में तो जाने ना दूंगी किसी ओर के,

में तो बांध लूँगी भावना की डोर से,

मेरी मैय्या शेरावाली मेरी मैय्या मेहरावाली,

देखो ख़ुशियाँ बनाने आगे आ खड़ी,

कर दी मैय्या ने पवित्र मेरी झोपड़ी....


जैसे राम जी ने शबरी को तारा था,

जैसे श्याम ने विदुर को उभारा था,

वैसे तारने को आयी, सारे जग की महामायी,

वो तो ख़ुशियाँ फैलाने देखो आ गयी,

ओ कर दी, मैया ने पवित्र मेरी झोपड़ी...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद