धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

चैत्र नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त 2025

 चैत्र नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त 2025

चैत्र नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त 2025




चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025 से शुरू होगी जो की 6 अप्रैल 2025 तक रहेगी इसमें मां भगवती दुर्गा की पूजा तथा घट स्थापना भक्ति भाव से करेंगे तथा माता को प्रसन्न करने के लिए व्रत, पूजा, मंत्र जाप आदि करेंगे । आई अब हम जानते हैं चैत्र नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त 2025


चैत्र नवरात्रि में घट स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है?

चौघड़िया के अनुसार चैत्र नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त 2025

30 मार्च 2025 रविवार को लाभ का चौघड़िया सुबह 9:39 से लेकर 11:11 तक रहेगा तथा अमृत का चौघड़िया 11:12 से  12:43 तक रहेगा इसके उपरांत दोपहर 2:15 से 3:47 तक शुभ का चौघड़िया रहेगा रात्रि में जो लोग दुर्गा स्थापना करेंगे उनके लिए शाम को 6:50 से 8:18 तक शुभ काचघड़िया रहेगा तथा 8:19 से 9:46 तक अमृत चौघड़िया रहेगा ।

लग्न के अनुसार चैत्र नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त 2025

वृषभ लग्न सुबह 9:07 से 11:07 तक रहेगा तथा मिथुन लग्न 11:08 से दोपहर 1:20 तक रहेगा ।


अब जानते आपके कुछ प्रश्नों के उत्तर

2025 में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा कब है?

30 मार्च 2025 रविवार के दिन चैत्र मास शुक्ल प्रतिपदा है ।

घट स्थापना किस तारीख को है?

2025 में चैत्र मास की नवरात्रि 30 मार्च 2025 रविवार को है ।

चैत की नवरात्रि कब है 2025 में ?

चैत्र की नवरात्रि 2025 में 30 मर्च को है ।

आपको दिए गए घटस्थापना शुभ मुहूर्त 2025 मुंबई के समय अनुसार है ।




चैत्र नवरात्रि 2025

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद