धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

Mera Baba Rang Rangila | Ginny Kaur Shyam Bhajan 2021

Mera Baba Rang Rangila lyrics


Mera Baba Rang Rangila | Ginny Kaur Shyam Bhajan 2021



 मेरा बाबा रंग रंगीला,

मैं तो नाचूंगी |

मेरा बाबा बड़ा सजीला,

मैं तो नाचूंगी ||


दर तेरे आके ज्योत जलाके,

सबको बुलाके हाथ उठाके |

मैं तो नाचूंगी,

हाँ मैं तो नाचूंगी ||


मेरा बाबा रंग रंगीला,

मैं तो नाचूंगी ||


यूँ तो मेरे खाटूवाले ने,

सबकी ही किस्मत संवारी |

पर मुझको लगता है ऐसा,

मुझ पे तो कृपा है भारी ||


तुमने दिया है मैंने लिया है,

तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है |

मैं तो नाचूंगी,

हाँ मैं तो नाचूंगी ||


मेरा बाबा रंग रंगीला,

मैं तो नाचूंगी ||


जीवन में अपने मज़ा है,

खाटू वाले की कृपा है |

मांगे तो क्या गिन्नी मांगे,

ऐसा भी क्या अब बचा है ||


एक सहारा श्याम हमारा,

मैंने पुकारा तूने पुकारा |

मैं तो नाचूंगी,

हाँ मैं तो नाचूंगी ||


मेरा बाबा रंग रंगीला,

मैं तो नाचूंगी ||


मेरा बाबा रंग रंगीला,

मैं तो नाचूंगी |

मेरा बाबा बड़ा सजीला,

मैं तो नाचूंगी ||


दर तेरे आके ज्योत जलाके,

सबको बुलाके हाथ उठाके |

मैं तो नाचूंगी,

हाँ मैं तो नाचूंगी ||


मेरा बाबा रंग रंगीला,

मैं तो नाचूंगी ||

Mera Baba Rang Rangila | Ginny Kaur Shyam Bhajan 2021 यह भजन आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद