माता रानी भजन मैया यह जीवन हमारा
मैया ये जीवन हमारा आप के चरणों में है ॥ दीन दुखियो का सहारा आप के चरणों में है
आप की रहमत से मिलती इज्जत की दो रोटियां ॥
हम गरीवों का सहारा आप के चरणों में है। मैया
........
मै भला चिंता करूँ क्यों मुझे भरोसा आप पर ॥
मेरा तो परिवार सारा आप के चरणों में है । मैया ..
तेरे दर को छोड़ कर जाऊं तो जाऊं कहाँ ॥
झुकता ये संसार सारा आप के चरणों में है। मैया
...........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद