धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

ओम शिव ओम शिव रटता जा

 

ॐ शिव ॐ शिव ॐ शिव ॐ शिव ॐ शिव रटता जा । नमः शिवाय नमः शिवाय, नमः शिवाय रटता जा |


 शिव शंकर कैलाशपाती है 
अंग बवभुति रमाते है। 
जटाजूत में गंग बिराजै,
 गंगाधर को रटता जा ।
 भांग धतुरा भोग लागत है,
 गले सर्पों की माला रे । 
नदी की असवारी सोहे 
नन्दीश्क्षर को रटता जा |
भष्मासुरको भन्म कराया, 
 "लील अपरम्पार तेरी । 
मोहिनी रूप धारय विष्णु ने लीलघर को रहता जा
सुंदर मंडल थारी महिम गावे 
गाव नर ओं नारी रे 
एस दिनदयाल मेरे दाता
भूतनाथ को रहता जा । 
नमः शिवायु ॐ शिव ॐ शिव
शिव ॐ शिव ॐ शिव रटता जा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद