अंक ज्योतिष 2022 / Numerology 2022
मूलांक 3
धर्म पुजा पाठ ब्लॉग पर सभी पाठक गणों का स्वागत है, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार भविष्य फल 2022,
धर्म पुजा पाठ ब्लॉग पर सभी पाठक गणों का स्वागत है, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार भविष्य फल 2022,
श्याम देखा घनश्याम देखा,
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा ।। टेर।।
राधा तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा,
बंसी बजाते हुए हो राधा तेरा श्याम देखा।।1।।
राधा तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा,
गैया चराते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा।।2।।
राधा तेरा श्याम हमने वृंदावन में देखा,
रास रचाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ।।3।।
राधा तेरा श्याम हमने जतीपुरा में देखा,
गोवर्धन उठाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ।।4।।
राधा तेरा श्याम हमने भक्तों में देखा,
राधे राधे जपते हुए हो राधे तेरा श्याम देखा ।।5।।
इसी प्रकार से कृष्ण जी के भजन और ज्योतिष, मंत्र, मुहूर्त, अंक ज्योतिष आदि के लेख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और ब्लॉग को शेयर भी जरूर करते रहें ।
श्याम तुमसे मिलने का सत्संग ही बहाना है
दुनिया वाले क्या जाने अपना रिश्ता पुराना है ।। टेर।।
रामायण में ढूंढा तुझे भागवत में पाया है
गीता के पन्नों में मेरे श्याम का ठिकाना है ।।2।।
ग्वालों में ढूंढा तुझे गोपियों में पाया है
राधा जी के हृदय में मेरे श्याम का ठिकाना है ।।3।।
मंदिर में ढूंढा तुझे गलियों में पाया है
भक्तों के हृदय में मेरे श्याम का ठिकाना है ।।4।।