धर्म पुजा पाठ के सभी पाठकों को जय श्री कृष्णा
आइए आज जानते हैं जिन कन्याओं का विवाह देरी से हो रहा है उन कन्याओं के विवाह के लिए मंत्र
मित्रों यदि आपने अभी तक अपने इस ब्लॉग को फॉलो नहीं किया है तो जरूर करें और पोस्ट पर कमेंट करने के साथ-साथ शेयर जरूर करें अभी हम इस ब्लॉग पर धार्मिक जानकारी लाते रहेंगे और आप तो जानते ही हैं धर्म है
तो सब है
जिन लड़कियों के विवाह में देरी हो रही है कई कारणों से विवाह नहीं हो पा रहा है तो यह दो मंत्र बहुत ही लाभदायक रहेंगे ।
पहला मंत्र माता कात्यायनी का है जिसे पान खाकर केले के पत्ते पर बैठकर जाप किया जाए तो और भी लाभदायक रहता है
मंत्र इस प्रकार है
कात्यायनी महामये महायोगिन्यधीश्वरी
नंद गोप सुतं देहि पतिं में कुरुते नम:।।
मंत्र के ऊपर पूर्ण विश्वास और माता के ऊपर श्रद्धा रहनी जरूरी है
दूसरा मंत्र इस प्रकार है यह मंत्र माता पार्वती का इसे सोमवार से शुरू करें या मंगलवार से शुरू करें
भवानी शंकर की तस्वीर के सामने बैठकर जपे तो और भी बढ़िया है शिव मंदिर में जपे तो और भी जल्दी लाभ होता है ।
ॐ ह्रीं क्लीम ॐ हे गौरी शंकरार्धागिनी यथा त्वमं शंकर प्रिया तथा माम कुरू कल्याणीकान्त कान्ता सुदुर्लभाम् ॐ क्लीम ह्रीं ॐ
इन दो मंत्रों का कन्याओं के विवाह में चमत्कारिक लाभ देखा गया है आशा करता हूं जिन लोगों को अपनी कन्या के विवाह में विलंब हो रहा है उनको इस पोस्ट से आशातीत लाभ होगा
मित्रों जिस कन्या का विवाह नहीं हो पा रहा है श्रावण मास में पार्वती मंगल पाठ करने से भी बहुत अच्छा लाभ देखा गया है, कन्या स्वयं करें तो अति उत्तम या उसके लिए किसी पंडित के द्वारा कराएं तो भी शीघ्र फल मिलता है ।
आशा करता हूं ब्लॉक को फ़ॉलो कर लिया है और पोस्ट को लाइक करने के साथ-साथ शेयर भी ज्यादा से ज्यादा कर रहे हैं
सभी को जय श्री कृष्णा🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Jay Mata Rani
जवाब देंहटाएंJai ho mata rani
जवाब देंहटाएं