धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

कबीर दास भजन, kabir das bhajan,

           कबीर दास भजन




कबीर दास भजन






पंछीड़ा लाल आच्छी पढगो रे उल्टी पाटी,

माया का लोभी आच्छी पढगो रे उल्टी पाटी

ईश्वर ने क्यों तू भूल गयो~  2  थारी लख चौरासी काटी  ।।टेर।।


जीव जंतु ने खाय खाय कर बदन बना लियो बाटी,

अपने मतलब कारणे तू केई गर्दन काटी। ।।1।।


दूध बेचियो दही बेचीयों बेची छाछ खाटी,

माया जोड़ जमी में धर दी ऊपर लगा दी डाटि ।।2।।


आयोड़ा मेहमाना न तो घाले चूरमो बाटी,

भूखा तीसा साधुवा न घाल राबड खाटी ।।3।।


कहत कबीर सुनो भाई साधो मत कर करणी माटि,

एक दिना थाने जानू पड़ोसी यमराज की घाटी ।।4।।


इसी भजन को यूट्यूब चैनल पर सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कबीर दास भजन









5 टिप्‍पणियां:

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद