​के बजरंग बाला नैं, पवन के लाला नै, | bajarang bala ne pawan ka lala ne

 श्री हनुमान वन्दना

​सिन्दूरी चोलो चढ़ै, थारै पवन कुमार ।

विपदा माँई दास नैं, लीज्यो आप सम्हार ।।

​(तर्ज - जे हम तुम चोरी से)

​के बजरंग बाला नैं, पवन के लाला नै, कोटिन कोटि प्रणाम,

भिखारी तेरै द्वारका ।। के बजरंग बाला नैं ।।

​कैसा कैसा काम राजा राम का पटाया ।

दरिया नै लांघ सुध सिया जी की ल्याया ।

अंजनि का लाडल। लाडला, सेवक हो राम का ।। के बजरंग ।।

​शक्ति लागी लक्ष्मण कै, मुरछा जद आई ।

संजीवनी ल्याकर, कै ज्यान थी बचाई ।

बाजै है डंका, डंका, श्री बजरंग नाम का ।। के बजरंग ।।

​थारै ही भरोसे पै ठान ली लड़ाई ।

बांदराँ की सेना ले कर दी चढ़ाई ।

लंका नै ढा दई, ढा दई, हठ कूण काम का ।। के बजरंग ।।

​श्याम बहादुर भी थारो ही पुजारी ।

वीर हनुमान 'शिव' जिन्दगी हमारी ।

सारोगा काज थे, काज थे, थारै गुलाम का ।। के बजरंग ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद