घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ।। टेर।।
राम जी आना, लक्ष्मण जी आना संग में लाना सीता मैया, मेरे घर में पधारो ।।१।।
ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना भोले शशंकर जी को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥२।।
लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना सरस्वती मैया को ले आना, मेरे घर में पधारो ।।३।।
विघन को हारना, मंगल करना
कारज शुभ कर जाना, मेरे घर में पधारो ॥४।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद