धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

दश गात्र में 10 पिंडो के नाम | dasha gatra ke 10 pindo ke naam

 आज के इस लेख में दशगात्र के अंतर्गत  में किए जाने वाले 10 पिंडो के नाम बताने जा रहे हैं जो कि इस प्रकार है

१- शीरःपूरक

२- कर्णाक्षिकापूरक

३- गलांसभूजवक्षःपूरक

४- नाभिलिंगगुदपूरक

५- जानुजंघापादपूरक

६- सर्वमर्मपूरक

७- सर्वनाड़ीपूरक

८- दंतलोमादीपूरक

९- वीर्यरजपूरक 

१०- क्षुत्पीपासापूरक

गरुड़ पुराण के अनुसार मृत्यु होने के उपरांत आत्मा एक अंगूठे के परमाण जितनी होती हैं परंतु अस्थि संचयन के बाद 10 दिनों के भीतर 10 पिंड दान किए जाते हैं, जिनका नाम ऊपर दिया गया है इन पिंडो के आधार पर उस आत्म शरीर एक हाथ भर का शरीर बनता है जिससे आत्मा वर्ष भर धर्मराज की पूरी जाने के लिए यात्रा तय करती है ।


आशा करता हूं आपको एक दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद