Esa pyar bahade maiya | ऐसा प्यार बहा दे मैया

 ऐसा प्यार बहा दे मैया

चरणों में लग जाऊँ मैं!

सब अंधकार मिटा दे मैया

दर्शन तेरे कर पाऊँ मैं...!!


जग में आकर जग को मैया

अब तक न पहचान सका,

क्यों आया हूँ कहाँ है जाना

यह भी न मैं जान सका

तू है अगम अगोचर मैया

कहाँ कैसे लख पाऊँ मैं...!!


सुन माता जगदम्बे भवानी

मैं बालक नादान हूँ,

हूँ अपराधी, न जप-तप जानूँ

मैं अवगुण की खान हूँ

दे ऐसा वरदान हे मैया

सुमिरन तेरा गाऊँ मैं...!!

ऐसा प्यार बहा दे मैया

चरणों

 में लग जाऊँ मैं!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद