दे दे थोड़ा प्यार - मैया तेरा क्या घट जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा ।।
दे दिया तुने सुबको सहारा मां जो द्वारे आया है
भर दिया दामन सबका खुशी से माँ जो अर्जी लाया है
मुझको देने से-२, खजाना कम नहीं हो जायेगा ।। १ ।।
दे दे थोड़ा प्यार ....
है पुराना माँ रिश्ता हमारा जो उसे तुम याद करो
एहसान कर दो माँ बालक तुम्हारा हूँ अब सिर पर हाथ धरो
प्यार का रिस्ता-२, हमारा टुटने न पायेगा ।। २ ।।
दे दे थोड़ा प्यार ....
किस्ती हमारी माँ तेरे हवाले है उसे तुम पार करों
गर दे दिया तुने इसको किनारा माँ तो ये विश्वास करों
ये तेरा दरबार जै जैकारों से गुंज जायेगा ।। ३ ।।
दे दे थोड़ा प्यार ....
ये जिंदगानी माँ लिख दी है हमने तुम्हारे नाम पे
हम बेसहारा हैं भटके कहाँ कहाँ तु आके थाम ले
सेवा केन्द्र अहसान तेरा भूलने ना पायेगा ।। ४ ।।
दे दे थोड़ा प्यार ….
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद