गणपति कहा जाए, गजानन कहा जाए"
(तर्ज़ - मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए)
गणपति कहा जाए, गजानन कहा जाए
बोल सिद्धिविनायक, तुझे क्या कहा जाए
मैंने मोर सवारी मंगवाई
मेरे गजानन को पसंद नहीं आई,
उसे चूहे की सवारी - 2 पसंद आई
गणपति कहा जाए ..............
मैंने फूलों की माला मंगवाई
मेरे गजानन को पसंद नहीं आई,
उसे दूर्वा वाली माला - 2 पसंद आई
गणपति कहा जाए ............
मैंने छप्पन भोग मंगवाए
मेरे गजानन को पसंद नहीं आए,
उन्हें लड्डू और मोदक - 2 पसंद आए
गणपति कहा जाए ............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद