तुम हो कमल का फूल ओ
कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी
धन कमाया भरपूर ओ मैया मेरी
तुम हो कमल का फूल ओ...
बेटा बेटी दोनों ही पाले
प्यार दिया भरपूर ओ मैया मेरी
तुम हो कमल का फूल ओ...
सोचा था बेटी मेरी सेवा करेगी
ब्याह गयी है बड़ी दूर ओ मैया मेरी
तुम हो कमल का फूल ओ...
सोचा था बेटा मेरी मर्जी सुनेगा
हो गया मन से दूर ओ मैया मेरी
तुम हो कमल का फूल ओ...
तन की मेल धोयी हमने मल मल के
मन की न धोयी मैल ओ मैया मेरी
तुम हो कमल का फूल ओ...
सोचा था काया मेरे संग चलेगी
जल भुन हो गयी धूल ओ मैया मेरी
तुम हो कमल का फूल ओ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद