भजन सालासर वाला आओ नी पधारो म्हारे देश hanuman bhajan
|
सालासर वाला |
लाल लंगोटा वालो भेष,रे
सालासर वाला आओ नी पधारो म्हारे देश ।।टेर।।
संकट मोचन बाबा आप कहावो, आप कहावो बाबा आप कहावो
कष्ट मितावो थे हमेश रे सालासर वाला आवोनी पधारो म्हारे देश ।।1।।
राम भगत बाबा आप कहावो, आप कहावो बाबा आप कहावो,
भगति थे दीज्यो जी हमेश रे सालासर वाला आवोनी पधारो म्हारे देश ।।2।।
सोहम सुत का काज सवारों, काज सवारों बाबा काज सवारों,
दर्शन दीज्यो जी हमेश रे सालासर वाला आवोनी पधारो म्हारे देश ।।3।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद