धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

गणेश जी के 12 नाम

 

आइए आज जानते हैं गणेश जी के 12 नाम जो कि हर किसी शुभ कार्य के लिए विद्या अध्ययन शुरुआत के लिए, विवाह के लिए, संग्राम और संकट के समय भी स्मरण करने मात्र से किसी भी प्रकार के बिग नवादा सताती नहीं है।

भगवान श्री गणेश जी के बारह नाम

1 सुमुख
2 एकदंत
3 कपिल
4 गज कर्णक
5 लम्बोदर
6 विकट
7 विघ्ननाश
8 बिनायक
9 धूम्र केतू
10 गणाध्यक्ष
11 भालचन्द्र
12 गजानन
गणेश जी के बारह नाम

श्री गणेश के यह 12 नाम सभी को मंगल प्रदान करने वाले अनिष्ट और विघ्नों को दूर करने वाले सभी कार्यों में सर्वप्रथम स्मरणीय है ।

गणेश जी की आरती 

गणेश जी के 12 नाम


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद