धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

श्राद्ध के दिन क्या करें?? श्राद्ध के दिन यह 10 काम जरूर करें Do these 10 things on the day of Shradh

 श्राद्ध के दिन ये 10 काम जरूर करें

नमस्कार मित्रों धर्म पूजा पाठ  ब्लॉग पर आपका स्वागत है आइए आज बात करते हैं श्राद्ध के दिन किए जाने वाली 10 काम जो बहुत ही आवश्यक है जिससे पित्र प्रसन्न होते हैं और आप को आशीर्वाद प्रदान करते हैं 


हम सब जानते हैं कि पितरों के आशीर्वाद से वंश की वृद्धि होती है परिवार सुखी रहता है व्यापार में वृद्धि होती हैं और आय के साधन प्राप्त होते हैं इसलिए पितरों की प्रसन्नता के लिए यह 10 काम जरूर करें

इसीलिए हम सबके मन में श्राद्ध के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए यह विचार हमेशा चलता रहता है आइए आज हम आपको श्राद्ध के दिन किए जाने वाले मुख्य 10 कार्य बता रहे हैं जिनसे पित्र प्रसन्न होकर आप को आशीर्वाद प्रदान करेंगे


1 पितरों को जल बहुत पसंद है इसलिए तर्पण जरूर करना चाहिए

2 भगवान श्री कृष्ण की पूजा करके के बाद गीता का पाठ अवश्य करना चाहिए

यदि हो सके तो संपूर्ण भगवत गीता का पाठ करें नहीं तो मात्र सातवें अध्याय का पाठ जरूर करें

3 विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें या भगवान श्री कृष्ण या भगवान श्री विष्णु के मंत्रों का जाप करें

4  गाय में सभी देवी देवताओं का वास है इसलिए गाय को रोटी या घास जरूर खिलाएं

5  कोए को यमदूत का संदेशवाहक माना जाता है यदि आपके कोई पित्र पक्षी  हो तो उनके लिए भी कोए को खाना खिलाना चाहिए

6 कुत्ते को यमराज का प्रिय माना गया है यदि आपके कोई पित्र पशु बने हो तो उनके लिए कुत्ते को खाना खिलाना चाहिए

7  यदि आपका कोई पूर्वज कीड़े मकोड़े चिंटी बन गए हो तो कीड़ी के बिल पर भी खाना देना चाहिए उससे भी पित्र प्रसन्न होते हैं

8   यदि आपके पूर्वजों में कोई अपने कर्मों के कारण भिखारी बन गया हो तो उसके लिए भिखारी को खाना जरूर खिलाना चाहिए उससे पित्तर प्रसन्न होते हैं

9 जो पूर्वज देव योनि में चले जाते हैं उन  के लिए ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए क्योंकि देवताओं को पूजा पाठ मंत्र जाप अति प्रिय है

10 अपने पूर्वजों को प्रिय लगने वाली वस्तुओं का दान करें

आप हमारे ब्लॉग पर बने रहिए इसी तरह  जानकारी हम आपको देते रहेंगे

पंडित जितेंद्र शर्मा की तरफ से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद




Do these 10 things on the day of Shradh(Ancestral)

 Namaskar Friends Welcome to the Dharma Puja path Blog Let's talk today 10 things to be done on the day of Shradha (Ancestral)which are very important that please the Ancestors  and bless you.


 We all know that the blessings offathers leads to the growth of offspring, the family is happy, business grows and the means of income are obtained, so do these 10 things for the happiness of Ancestors! !

 That is why the idea of ​​what we should and should not do on the day of Shraddha(Ancestral)  always keeps going in our minds, today we are telling you the main 10 tasks to be done on the day of Shraddha(Ancestral), by which the 8Ancestors will be pleased and bless you.



 1Ancestors like water very much, so they must do tarpan

 2 After worshiping Lord Krishna, one must read the Bhagwat Gita.

 If possible, read the entire Bhagavad Gita, or else read only the seventh chapter.

 3 Recite Vishnu Sahastranam or chant the mantras of Lord Shri Krishna or Lord Shri Vishnu.

 4 The cow is inhabited by all the deities, so feed the cow with bread or grass.

 5 Koas (crows) are considered to be messengers of the Yamadoot, if your Ancestors any birds, then they should also feed them.

 6 The dog is considered to be the favorite of Yamraj, if any of your Ancestors become animals, then the dog should be fed for them.

 7 If any of your ancestors have become worms, then food should be given on the worm's bill too.

 8 If one of your ancestors has become a beggar due to his deeds, then he must feed the beggar for that.

9 For those who become ancestor deities, Brahmins should be served food because chanting prayers to the gods is very dear.


 10 Donate those things that the ancestors liked.

Stay tuned on our blog, similarly we will keep you informed.

 Thank you very much from Pandit Jitendra Sharma


1 टिप्पणी:

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद