नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आइए जानते हैं की माला क्या है
आपने बहुत से लोगों को माला घुमाते हुए देखा होगा कोई रुद्राक्ष की माला फेरता है कोई तुलसी की माला फेरता है परंतु आपने कभी सोचा है कि माला क्यों फेरते हैं
मंत्रों का जाप करने के लिए क्या भगवान को याद करने के लिए किसी माला की जरूरत है जी नहीं ऐसा कदापि नहीं है
भगवान का नाम तो बिना माला के लिए जा सकता है भगवान का नाम गिनने के लिए तो हां शायद लोग इसीलिए माला हाथ में रखते हैं कि भगवान का नाम कितनी बार लिया उन्हें पता रहे
क्या आप खाना खाते समय निवाले गिनते हैं तो आप कहेंगे कि नहीं
आप कर्म करते समय अपने कर्मों का लेखा जोखा रखते हैं आप कहेंगे नहीं
आप अपने किए हुए पाप कर्म पुण्य कर्म का लेखा-जोखा रखते हैं आप आएंगे नहीं
तो फिर भगवान के नाम का लेखा-जोखा गिनती क्यों रखते हैं
कबीरदास जी ने कहा है
माला तो मन में फिरे जीभ फिरे मुख माहि मनुवा तो चहूं दिसि फिरै यह तो सुमिरन नाही
अगर आपका मन चारों तरफ भटक रहा है और हाथ में माला घूम रही है इस प्रकार के जप से क्या लाभ?
तो आइए जानते हैं माला का रहस्य
1 मित्रों माला के माध्यम से हमारे मन को नियंत्रित करने प्रक्रिया बनाई गई है जब तक आपके हाथ में माला रहेगी तब तक आप अपने मन में इस बात को ध्यान में रखेंगे की मुझे इष्ट देवता के मंत्र का जप करना है
2 विशेष देवता के लिए विशेष प्रकार के माला का उपयोग बताया गया है जिसमें विशेष प्रकार की शक्ति होती है जैसे लक्ष्मी के लिए स्फटिक की माला भगवान शंकर के लिए रुद्राक्ष की माला भगवान महाविष्णु के लिए तुलसी की माला
3 माला फेरने की जो प्रक्रिया है उसमें अंगूठी मध्यमा अनामिका का उपयोग होता है जिससे मानसिक शक्ति जागृत होती है आध्यात्मिक शक्ति जागृत होती हैं और मन हमारे इष्टदेव की तरफ लगा रहता है
4 माला विशेष अनुष्ठान के लिए अति आवश्यक है क्योंकि उसी से निर्धारित किया जा सकता है कितने जप हुए क्योंकि जितने जब होते हैं उन का दशांश हवन करना जरूरी होता है उसके बाद तर्पण मार्जन हो ब्राह्मण भोजन भी
5 एक माला में 108 मनके होते हैं जिसमें सो को ही गिना जाता है बाकी 8 कमअधिक दोष के लिए छोड़ देते है
6 माला धारण करने से कई बीमारियों से राहत मिलती है
7 सही तरीके से माला फेरी जाए तो जप के द्वारा हमारे कुंडलिनी शक्ति तथा चक्र जागृत होते हैं
8 ज्योतिष के हिसाब से अगर किसी भी ग्रह के लिए उस ग्रह के अनुसार रुद्राक्ष की माला धारण कर ली जाए तो उस ग्रह का दोष कम होता है
9 माला का पूजन करके शुद्धीकरण संस्कार आदि करके अगर जप किया जाता है तो बहुत ही ज्यादा लाभ मिलता है यदि वह भी नहीं हो सकता येन केन प्रकारेण भी जप किया जाए तो लाभदाई ही हैं
हमारे इस YouTube चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें क्योंकि हम इसी तरह धर्म की बातें बताते रहेंग
और आप तो जानते ही हैं कि धर्म है तो सब है
पंडित जीतेंद्र सोहनलाल शर्मा धन्यवाद
Bahut badiya
जवाब देंहटाएं