धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

धर्म की दृष्टि से शेयर मार्केट सही है या गलत

 

शेयर मार्केट सही है या गलत



धर्म पूजा पाठ के सभी सदस्यों को जय श्री कृष्णा आज हम इस लेख में यह जानकारी लेंगे कि धर्म की दृष्टि से शेयर मार्केट सही है या गलत इसमें मुनाफा होगा या घटा आज हम इसमें जानेंगे।

अब जानते हैं धर्म की दृष्टि से शेयर मार्केट सही या गलत

धर्म की दृष्टि से शेयर मार्केट सही या गलत इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसमें किस तरह निवेश करते हैं यदि आप उसमें जुआ की तरह प्रतिदिन निवेश करते हैं तो यह धार्मिक दृष्टि से भी गलत है अर्थात धार्मिक दृष्टि से जुआ खेलना गलत है

दूसरा दृष्टिकोण

दूसरे दृष्टिकोण से देखा जाए तो राजा के द्वारा संचालित कोई भी कार्य अगर हम करते हैं तो वह पाप राजा को लगता है और आज के युग में राजा सरकार है परंतु मित्रों अकस्मात धन प्राप्त करने के लिए आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है इसमें सरकार या कंपनियां तो लाभ उठा लेते हैं और जनसाधारण व्यक्ति नुकसान उठा लेता है और अपना मेहनत का कमाया हुआ धन गवा देता है ।

परंतु मित्रों यदि आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो कंपनी को फायदा होता है तो आपको भी फायदा मिलता है डिविडेंड के रूप में तथा शेयर का भाव ऊपर बढ़ता है तब भी आपको फायदा होता है इस प्रकार से लाभ कमाने पर यह आपकी कंपनी के साथ में भागीदारी मानी जाएगी तथा यह धार्मिक दृष्टि से गलत नहीं है ।


शेयर बाजार में निवेश करना सही है या गलत इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरीके से निवेश करते हैं अगर आप बिना जानकारी के शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह जुआ हो सकता है सही सही खोज करके और समझदारी से निवेश करने पर यह आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको उस के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए शेर खरीदने से पहले उसके फंडामेंटल्स को चेक करना चाहिए कम से कम तीन से पांच साल तक किसी शेयर को होल्ड करके आप बाजार में नुकसान से बच सकते हैं और लंबी अवधि में वृद्धि का लाभ उठा सकते हैं ।

यदि आपने अभी तक शेयर मार्केट में अपना डिमैट अकाउंट नहीं खोला है तो अपना डिमैट अकाउंट खोले और इस कूपन कोड https://angel-one.onelink.me/Wjgr/ntcfmqsu का इस्तेमाल जरूर करें



सावन की बरसे बदरिया

 


सावन की बरसे बदरिया, माँ की भीगी चुनरिया ll

भीगी चुनरिया माँ की, भीगी चुनरिया ll

सावन की बरसे बदरिया,,,,,,,,,,,,,,,


लाल चोला मईया का, चम चम चमके

माथे की बिंदिया भी, दम दम दमके ll

हाथों में झलके मुंदरिया, माँ की भीगी चुनरिया,

सावन की बरसे बदरिया,,,,,,,,,,,,,,,


छाई हरियाली झूमे, अम्बुआ की डाली

हो के मतवाली कुके, कोयलिया काली ll

बादल में कड़के बिजूरिया, माँ की भीगी चुनरिया,

सावन की बरसे बदरिया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


उँचा भवन तेरा, उँचा है डेरा

कैसे चढ़ूँ पावों, फिसले है मेरा ll

टेढ़ी-मेढ़ी है डगरिया, माँ की भीगी चुनरिया,

सावन की बरसे बदरिया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


काली घटा पानी, भर भर के लाई

झूला झूले, वैष्णो माई ll

चँचल पे माँ की नज़रिया, माँ की भीगी चुनरिया,

सावन की बरसे बदरिया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर-अनिल रामूर्ति भोपाल

कहानी लालच की भक्ति

एक बार एक गांव में सेठ हुआ करता था वह अपने व्यापार से संतुष्ट नहीं था वह राजा बनना चाहता था उसे जब भी कोई सत्संग या कोई संत की सेवा करने का अवसर मिलता तो वह यही अपनी इच्छा जाहिर करता कि मुझे राज्य का राजा बनना है ।
एक दिन गांव में कोई संत आए उनसे भी सेठ ने यही इच्छा जाहिर की तब संत ने बताया कि भगवान शिव की तपस्या करने पर तुम्हें बहुत बड़ा राज्य प्राप्त हो सकता है ।
सेठ भी संत की बात मानकर तपस्या के लिए जंगल में चला गया और कई वर्षों तक उसने तपस्या की आखिर एक दिन भगवान शंकर प्रसन्न होकर उसे दर्शन देने आए तब सेठ जी ने भगवान शंकर से राज्य मांगा और भगवान शंकर से बोला है महादेव इस संसार का एकमात्र राजा में ही बन जाऊं परंतु भगवान शंकर बोले यह सेठ ऐसा संभव नहीं है परंतु मैं तुम्हें यह वरदान दे सकता हूं कि आज के दिन जहां तक तुम्हारी दृष्टि पड़ेगी वहां तक तुम्हारा राज्य हो जाएगा भगवान वरदान देकर अंतर्ध्यान हो गए ।
फिर क्या था सेठ को जैसे हि वरदान मिला वैसे ही वह भाग भाग कर अपने दृष्टि से दूर-दूर तक की जमीन को देखने लगा ताकि उसका राज्य बढ़ता ही जाए वह सेठ सुबह से लेकर शाम तक बिना खाना खाए बिना पानी पिए अपना राज्य बढ़ाने के लिए भागत गया और अपने दृष्टि से चारों तरफ देखता रह गया । भूख और प्यास के कारण तथा जोर-जोर से भागने की वजह से शाम के समय भूखप्यास से कमजोरी के कारण सेठ के प्राण निकल गए और वह राज्य उसके कुछ काम आया ही नहीं ।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

इस कहानी से यही सीख मिलती हैं की लालच से भगवान की भक्ति नहीं करनी चाहिए तथा जो मिला है उसमें संतुष्ट रहना चाहिए ।

कहानी लालच की भक्ति




भजन सब काम सफल हो जाते हैं

 सबं काम सफल हो जाते हैं, दुनियों में हरि गुण गाने से।

धुव ने हरि का नाम लिया, प्रभु ने चतुर्भुज दर्श दिया।

इन्कार प्रभु ने नहीं किया, वो अटल राज्य के देने में। 


प्रह्माद ने हरि का नाम लिया, प्रभू खम्भ फाड़ के दर्शं दिया,

फिर हिरणाकुश को मार दिया, प्रभु देर नहीं करो आने में । 



कबीरा ने हरि गुण गाया, जिनके घर पर बालद ल्याय।

कर्मा में भोग लगाय दिया, तब लग गये खिचड़ खाने में । 



जो कोई हरि का गूण गाते हैं वो परम धाम को जाते हैं।

भक्तराज छन्द ये गाते है. छूटट जाते आने जाने से। 









कीर्तन गोविंद जय जय गोपाल जय जय

 कीर्तन गोविंद जय जय गोपाल जय जय


गोविन्दज य-जय गोपालज य-जय

राधा रमण हरि, गोविन्द जय जय ।। १ ।।

ब्रह्मा की जय-जय, विष्णु की जय जय । 

उमा पति शिव शंकर की जय जय ।। २ ।।

राधा की जय-जय रुक्मण्ण की जय जय ।

 मोर मुकुट बंशीवाले की जय जय ।। ३ ।।

गंगा की जय जय, यमुना की जय जय । 

सरस्ती, तिरवेणी की जय जय ।। ४ ।। 

रामजी की जय जय, कृष्णजी की जय जय । 

दशरथ कुमार चारों भैयों की जय जय ।। ५ ।।

 विष्णु की जय जय, लक्ष्मी की जय जय । 

कृष्ण बलदेव दोनों भाईयों की जय जय ।। ६ ।।

 गोविन्द जय जय गोपाल जय, राधा रमण हरि




कीर्तन गोविंद जय जय गोपाल जय जय


बिल्ली को घर से भगाने के 5 तरीके

 धर्म पूजा पाठ के सभी दर्शकों को जय श्री कृष्णा तो आईए जानते हैं बिल्ली को भगाने के पांच अचूक उपाय। 


बिल्ली से हमको तकलीफ होती है जैसे की बिल्ली जाकर नुकसान कर देती है वहां पर टॉयलेट कर देती है इससे हमें बहुत तकलीफ होती है। बिल्ली से बच्चों को डर लगता है। इसीलिए हर कोई अपने घर से बिल्ली को भागना चाहता है। 

तो आईए जानते हैं बिल्ली को भगाने के पांच तरीके।


 1 बिल्ली को भगाने के लिए घर में कुत्ता रखें। अगर आप कुत्ता पाल नहीं सकते तो नकली कुत्ता या टेडी बेयर अपने घर पर लाकर रखें। 

2 जिस रास्ते से बिल्ली आती हो उस रास्ते पर कांच की बोतल में लाल रंग का पानी डालकर रखें यदि बिल्ली रात को आती हो तो लाल बल्ब जगा ले। 

3 आपके घर पर अगर कोई बिल्ली के खाने पीने का समान हो तो उसे आप वहा से हटाकर सुरक्षित रख दे। 

4 बिल्ली जिस रास्ते से आती हो तो वहां पर हरा खीरा रख दे। 

5 बिल्ली को तीखी गंध से नफरत है इसलिए प्याज लहसुन या लेवेंडर तेल छिड़क दे। 

मित्रों बिल्ली को भगाने के लिए आप किसी डंडे का प्रयोग ना करें बिल्ली को पानी से सख्त नफरत है इसलिए उसे पर पानी छिड़क दे ताकि उसे पानी के दर से वापस बिल्ली जल्दी नहीं आएगी या आपके घर में जिस जगह जाकर बिल्ली बैठी है वहां पर पानी छिड़क दे ताकि बिल्ली वहां बैठ ही नहीं सकती ।


आशा करता हूं आपको हमारे बिल्ली भगाने के तरीके बहुत पसंद आए होंगे जय श्री कृष्णा ।



बिल्ली भगाने के उपाय



बिल्ली भगाने के उपाय