लाला कहा जाए या कान्हा कहा जाए
बोल मुरली वाले तुझे क्या कहा जाए - २
मैंने हीरों का मुकुट बनवाया, मेरे कान्हा को पसंद नहीं आया
उसे मोर मुकुट, उसे मोर मुकुट पसंद आया पसंद आया
लाला कहा जाए ............
मैंने फूलों की माला बनवाई, मेरे कान्हा को पसंद नहीं आई
उसे वैजयंती माला, उसे वैजयंता माला पसंद आई
लाला कहा जाए ............
मैंने धोती जामा बनवाए मेरे कान्हा को पसंद नहीं आए
उसे पीला पीताम्बर तुझे पीला पीताम्बर पसंद आया
लाला कहा जाए ............
मैंने खेल खिलोने मंगवाए मेरे कान्हा को पसंद नहीं आए
उसे प्यारी बासुरिया, उसे प्यारी बासुरिया पसंद आई
लाला कहा जाए ............
मैंने हाथी घोड़े मंगवाए मेरे कान्हा को पसंद नहीं आए
उसे छोटी छोटी गायें पसंद आई
लाला कहा जाए ............
मैंने छप्पन भोग बनवाए मेरे कान्हा को पसंद नहीं आए
उसे माखन मिश्री पसंद आई, उसे माखन मिश्री पसंद आई
लाला कहा जाए ............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद