hanuman ji ke superhit bhajan lyrics
hanuman ji ke superhit bhajan lyrics
झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमाना
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,
भाजे कड़ताल करे राम गुण गाना,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,
देखो राम की धुन में मस्त मगन है ,
राम से लागि इनकी लग्न है,
राम जी के लिए हनुमान है दीवाना,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,
यह सत्संग गुण गान श्री राम का,
वही पर ध्यान होगा भक्त हनुमान का,
नाम हनुमान जी का भक्ति का खजाना,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,
हनुमान लगते है राम जी को प्यारे,
बजरंगी लगते है राम जी को प्यारे,
अंजनी के लाला सीता मैया के दुलारे,
राम जी के चरणों में इनका ठिकाना,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,
पार ना लगोगे श्री राम के बिना
पार ना लगोगे श्री राम के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना।
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।
वेदो ने पुराणो ने कह डाला,
राम जी का साथी बजरंग बाला।
जीये हनुमान नही राम के बिना,
राम भी रहे ना हनुमान के बिना।
जग के जो पालन हारे है,
उन्हे हनुमान बड़े प्यारे है।
कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना,
रास्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना।
जिनका भरोसा वीर हनुमान,
उनका बिगड़ता नही कोई काम।
लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना,
कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना।
सुबह शाम आठों याम यही काम किया जा
सुबह शाम आठो याम यहीं नाम लिए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
लिखा था राम नाम वो, पथ्थर भी तर गए
किए राम से जो बैर, जीते जी वो मर गए
बस नाम का रसपान, ए इंसान किए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
राम नाम की धुन पे नाचे हो कर के मतवाला
बजरंगी सा इस दुनिया में कोई ना देखा भाला
जो भी हनुमत में दर पे आता, उसका संकट ताला
मुख में राम, तन में राम, जापे राम राम की माला
जहाँ राम का कीर्तन वही हनुमान जति हो
गोदी मे गणपति को लें शिव पार्वती हो
सियाराम की कृपा से सौ साल जिए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
जिसपे दया श्री राम की, बाका न बाल हो
उसका सहाय ‘लक्खा’ अंजनी का लाल हो
‘राजपाल’ तू हर हाल में जैकार किए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा ।
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते लोग इसे राम का दिवाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
पाँव में घूंघरु बांध के नाचे
राम जी का नाम इसे प्यारा लागे
राम ने भी देखो इसे खुब पहचाना
॥ छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना...॥
जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्रीराम का
लगता हैं पहरा वहाँ वीर हनुमान का
राम के चरण में हैं इनका ठिकाना
॥ छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना...॥
नाच नाच देखो श्रीराम को रिझाये
बनवारी देखो नाचता ही जाये
भक्तों में भक्त बडा दुनियाँ ने माना
॥ छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना...॥
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते लोग इसे राम का दिवाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते
राम जी के साथ जो हनुमान नही होते
राम जी के साथ जो हनुमान नही होते,
राम जी के पुरे काम नही होते,
हनुमान पर्वत उठा कर ना लाते,
कैसे सजीवन सुशन वेद पाते,
प्राण जाते लक्षण के राम रहते रोते,
राम जी के पुरे काम नही होते,
लंका में अगर हनुमान नही जाते,
और राम की शरण में विविसन ना आते ,
रावन से विजय श्री राम नही होते ,
राम जी के पुरे काम नही होते,
रावन की लंका अगर न जलाते ,
हनुमान विकराल रूप न दिखाते,
सीता रह जाती बही राम उन्हें खोते,
राम जी के पुरे काम नही होते,
राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे
राम जी करेंगे न तो श्याम जी करेंगे
तेरे सारे काम हनुमान जी करेगे
राम और श्याम दोनों बात मानते है
भक्त से बड़ा न कोई सब जानते है
होगा वही जो भी ये जुबान से कहे गे
राम जी करेंगे न तो श्याम जी करेंगे
आये जो मुसीबत नाम लिया करना,
अटके जो नैया बस याद किया करना
तेरी हर समस्या का निधान भी करेगे
राम जी करेंगे न तो श्याम जी करेंगे
राम जी से मिलना चाहे श्याम जी से मिलना
वनवारी पेहले हनुमान जी से मिलना
दोनों से तुम्हारी पहचान भी करे गे
राम जी करेंगे न तो श्याम जी करेंगे
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,बजरंगी संभालो परिवार तेरा है ।
मंगलवार को मंदिर में आऊंगा मैं,
शनिवार सिन्दूर चढाउगा मैं ।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
हम गरीबो पे बाबा उपकार तेरा है ॥
यह नैया छोड़ी है तेरे सहारे,
अब लगाने पड़ेगी किनारे ।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
साँचा साँचा बाला जी परिवार तेरा है ॥
तूने संकट में साथ निभाया,
और मुसीबत से हमको बचाया ।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
बजरंगी हमे तो आधार तेरा है ॥
हम गरीबों का तू है सहारा,
सच्चा साथी समझ के पुकारा ।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
बनवारी बतादो क्या विचार तेरा है ॥
राम भी मिलेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे
राम भी मिलेंगे तुझे,श्याम भी मिलेंगे,
जब तुझे श्री हनुमान,
जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझें,
श्याम भी मिलेंगे ॥
राम और श्याम को,
बजरंगी बड़े प्यारे,
योद्धा है कन्हैया के,
राम के दुलारे,
चाहे जो बजरंगी,
राम श्याम जी मिलेंगे,
चाहे जो बजरंगी,
राम श्याम जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझें,
श्याम भी मिलेंगे ॥
निर्बल के बल मेरे,
वीर बजरंगी,
दुःख में हमेशा बने,
दुखियों के संगी,
प्रेम से पुकारो उस,
पल ही मिलेंगे,
प्रेम से पुकारो उस,
पल ही मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझें,
श्याम भी मिलेंगे ॥
राम को पुकारो चाहे,
श्याम को निहारो,
दोनों के लिए तो,
हनुमान को पुकारो,
‘लख्खा’ तेरे सारे सकंट,
पल में टलेंगे,
‘लख्खा’ तेरे सारे सकंट,
पल में टलेंगे,
जब तुझे श्री,
हनुमान जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझें,
श्याम भी मिलेंगे ॥
की जे केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना जय सिया राम
दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो
अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो
हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम
मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम
महाबली महायोधा महासंत तुम हो
लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम
पूरी सदा ही हमारी हर आस करना
बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना
दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम