पेज

मकर संक्रांति पर इन 5 चीजों का दान आपका भाग्य बदल देगा

 

मकर संक्रांति पर इन 5 चीजों का दान आपका भाग्य बदल देगा




धर्म पूजा पाठ के सभी सदस्यों को जय श्री कृष्णा मित्रों आज जानते हैं कि मकर संक्रांति पर इन 5 चीजों का दान आपका भाग्य बदल देगा !

सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करता है उस दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है और इस दिन दान करने से व्यक्ति के पुण्य का उदय और पाप का नाश होता है तथा सभी ग्रहों का आशीर्वाद मिलता है तो ऐसी पांच चीज जिनका दान करने से आपको आशीर्वाद तथा पुण्य का प्राप्ति होती हैं और पाप का नाश होता हैं !

1 तिल 

तिल का दान बहुत ही उत्तम तथा पवित्र बताया गया है इससे सभी पापों का नाश होता है तथा शनि का प्रकोप शांत होता है और शनिदेव उस पर प्रसन्न होते हैं !

2 खिचड़ी 

संक्रांति के दिन खिचड़ी का दान बहुत ही पुण्य कारक बताया गया है इससे लक्ष्मी की वृद्धि होती है तथा चंद्रमा, बुध के दोष दूर होते हैं इसीलिए मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी अर्थात चावल और मूंग की दाल मिक्स करके इसका दान करना बहुत ही लाभदायक रहता है !

3 गुड

गुड का दान विशेष करके भगवान सूर्यनारायण को प्रसन्न करता है जिन लोगों को जीवन में मान सम्मान के जरूर हो तो मकर संक्रांति के दिन गुड का दान अवश्य करें !

4 कंबल 

वस्त्र का दान वेद पुराणों में अति पुण्य कारक बताया गया है तथा शनि ग्रह और राहु ग्रह कंबल के दान से प्रसन्न होते हैं इसलिए कमल का दान करने से घर से दरिद्रता दूर होती है और लक्ष्मी की वृद्धि होती है !

5 गाय 

जिन लोगों को गाय का दान करना हो और शुभ मुहूर्त की आवश्यकता हो तो मकर संक्रांति का पर्व अति उत्तम मुहूर्त माना गया है ! इस गाय के दान से भगवान नारायण प्रसन्न होते हैं तथा व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं जीवन में पूरी होती है तथा करने के उपरांत नर्क में नहीं जाना पड़ता !

भगवान सूर्यनारायण इस दिन अपने पुत्र की राशि मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए मकर संक्रांति विशेष रूप से सूर्य नारायण तथा शनि देव की कृपा पाने के लिए मनाई जाती है इसलिए इसी दिन गुड तथा तिल से बने हुए लड्डू का वितरण ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए ताकि तिल तथा गुड से बने लड्डू खाने से त्वचा संबंधित रोग दूर हो और सभी स्वस्थ रहें !

आशा करता हूं आपको दी गई जानकारी पसंद आई होगी और इस जानकारी का उपयोग आप अपने जीवन में जरूर करेंगे ! जय श्री कृष्णा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद