तूने मुझे बुलाया बाप्पा मोरिया
(तर्ज : तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए)
तुमने मुखे बुलाया बाप्पा मोरिय
मैं आया मैं आया बाप्पा मोरिया
ओ बाप्पा मोरया. गजानन मोरया
ओ गणपति मोरया हो ......तुने
सारा जग है तेरा दीवाना
मैने तुझको ना पहचाना
ओ कैलाश में रहने वाले - २
पर में रह ना पाया बाप्पा
मैं आया मैं आया बाप्पा मोरिया ।।१।।
सूने मन में जल गई बाती
एक बराबर तेरे सारे साथी
मुह खोलू क्या तुझसे मागू - २
बिन मांगे सब पाया बाप्पा मोरया
मैं आया मैं आया बाप्पा मोरिया ।।२।।
कौन है राजा; कौन भिखारी
इस दुनिया में तेरे सारे पुजारी
तूने सबकी रक्षा कीन्ही - २
अपने गले लगाया बाप्पा मोरिया ।।३।।
शिव शंकर के तुम हो दुलारे
मा गौरा की आंख के तारे
सारे जग के प्राण प्यारे - २
राक्षस मार गिराया बाप्पा मोरया
मैं आया मैं आया बाप्पा मोरिया ।।४।।
प्रेम से बोलो जय गजानन
सारे बोलो,
आते बोलो,
जाते बोलो
अष्ट विनायक, मंगल मूर्ति, गणपति भोले कष्ट निवारे, पार उतारे संकट हारे
सिद्धि विनायक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद