भोले तुम्हारे प्यार में दीवाना हो गया हूं
दीवाना हो गया हूं मस्ताना हो गया हूं
भोले तुम्हारे प्यार में________।।टेर।।
पहना फकीरी बाना, ये दुनिया जो दे रही ताना-२
तेरे प्यार में क्या शर्माना- २ परवाना हो गया हूं
भोले तुम्हारे प्यार में________।।१।।
मुझे तेरी याद सतावे, दिन रात नींद नहीं आवे-२
अन्न जल पूरा नहीं भावे-२ बीमार हो गया हूं
भोले तुम्हारे प्यार में________।।२।।
एक नाम सुना मैंने तेरा, दुनिया से मुखड़ा फेरा - २
हरदम तुझको हेरा-२ हैरान हो गया हूं
भोले तुम्हारे प्यार में________।।३।।
आया हूं तेरे दर पे, जाऊंगा दीदार करके-२
अर्चल राम हटेगा मरके-२ कुर्बान हो गया हूं
भोले तुम्हारे प्यार में________।।४।।
Bahut acha laga bhajan
जवाब देंहटाएं