पेज

हजामत करवाने का शुभ और अशुभ दिन

आइए जानते हैं हजामत करवाने के  शुभ दिन और अशुभ दिन कौन-कौन से होते हैं और उन से क्या फर्क पड़ता है धर्म पूजा पाठ के सभी सदस्यों को जय श्री कृष्ण

हजामत करवाने का शुभ और अशुभ दिन

गर्ग आदि आचार्यों के अनुसार रविवार मंगलवार एवं शनिवार के दिन  हजामत करवाने से आयु का नाश होता है अर्थात आयु कम होती है इसके विपरीत सोमवार बुधवार गुरुवार और शुक्रवार को हजामत करवाने से शुभ होता है 

मतांतर एक पुत्र संतान वाले गृहस्थ को सोमवार के दिन तथा विद्या एवं धन आकांक्षी गृहस्थी को गुरुवार के दिन हजामत नहीं करवाना चाहिए।

इसके अलावा पर्व वाले दिन, जन्मदिन, चतुर्थी, नवमी, चतुर्दशी, रिक्ता तिथियों में, व्रत के दिन, अमावस्या, पूर्णिमा, सक्रांति, श्राद्ध के दिन, भद्रा और व्यतिपात योग में तथा भोजन करने के बाद, देश, प्रदेश जाने के समय में शुभकांक्षी को हजामत नए करवानी चाहिए ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद