लाल किताब के अनुसार चंद्रमा के पहले घर के उपाय
आइए जानते हैं लाल किताब के अनुसार चंद्रमा के पहले घर के उपाय, उससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि उपाय करने की आवश्यकता है या नहीं और कब करना है?
लाल किताब के अनुसार चंद्रमा के पहले घर के उपाय
उपाय करने की आवश्यकता है या नहीं?
यदि जातक को मानसिक तकलीफ हो रही है आर्थिक तकलीफ हो रही है तो चंद्रमा के उपाय करने आवश्यक है?
चंद्र के उपाय कब करने चाहिए?
यदि जन्मपत्रिका के पहले घर में चंद्र हो और उसके साथ में राहु या केतु हो अन्यथा इनकी दृष्टि में हो या पक्ष बल के अनुसार चंद्रमा कमजोर हो अथवा नीच राशि में हो इनसे यदि आपको ऊपर बताई गई तकलीफ हो रही है तो चंद्रमा के उपाय जरूर करने चाहिए ।
आइए जानते हैं चंद्रमा के पहले घर के उपाय
- बड के पेड़ में कभी-कभी पानी जरूर दें ।
- घर में चांदी की थाली रखें ।
- पानी दूधिया चाय चांदी की गिलास में पीये ।
- दोलत में बढ़ोतरी के लिए लाल रंग की मंगल की चीजें घर में सुरक्षित रखें ।
- अपने पास लाल रुमाल रखें ।
- पत्नी या बच्चों के साथ हो तो नदी नहर में पैसे डाले ।
अपनी मां से चांदी या चावल लेकर घर में सुरक्षित रखें ।
साली से बचकर रहें और हरे रंग से परहेज करें ।
24 से 27 साल की उम्र में शादी ना करें ।
बेटे के सुख के लिए जमीन में सौंफ दबाएं ।
30 साल की उम्र के बाद अपने कमाई से मकान बनाएं ।
- चारपाई के चारों पायो पर चांदी की किले लगाएं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद