धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

आरती, हनुमान जी की आरती, aarti

         

  आरती की जय हनुमान लला की ।




आरती हनुमान जी की



आरती की जय हनुमान लला की ।

दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।। टेर ।।


जाके बल से गिरिवर कांपे । रोग दोष जाके निकट ना झांपे ।।

अंजण पुत्र महाबल दाई  । संतन के प्रभु सदा सहाई।।

दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जाय सिया सुधि लाए।।

लंका सो कोट समुद्र सी खाई । जात पवनसुत बार न  लाई।।

लंका जारी असुर संघारे । सियाराम जी के काज संवारे।। 

लक्ष्मण मूर्छित पड़े संघारे । लाये सजीवन प्राण उबारे ।।

पेठी पताल तोरि जमकारे । अहिरावण की भुजा उखारे ।।

बाई भुजा असुर दल मारे । दाहिनी पुजा  सन्तजण तारे।।  

सूर नर मुनि जन आरती उतारे । जय जय जय हनुमान   उचारे।। 

कंचन थाल कपूर लौ छाई।।आरती  करत अंजना माई ।। 

जो हनुमान जी की आरती गावै। बसी बकुंठ परम पद पावे ।।

1 टिप्पणी:

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद