- अमेरिकन डायमंड पहनने से पहले अर्थात धारण करने से पहले जिस प्रकार से हीरे को धारण करने से पहले पूजा की जाती है उसी प्रकार पूजा करनी चाहिए।
- मित्रों पहले यह जान लेते हैं हीरा किस ग्रह का रत्न है अर्थात किस लिए धारण करते हैं????
- मित्रों हीरा शुक्र ग्रह का रत्न है और हीरे का सब्सीट्यट उपरत्न के रूप में कई लोग अमेरिकन डायमंड भी धारण करते हैं इसलिए शुक्र ग्रह से जुड़ी हुई समस्याओं को दूर करने के लिए शुक्र ग्रह के बल को बढ़ाने के लिए अमेरिकन डायमंड धारण करते हैं और उससे पहले जिस प्रकार हीरे को शुक्र के मंत्रों से अभिमंत्रित करके धारण करते हैं उसी प्रकार अमेरिकन डायमंड को भी शुक्र के मंत्रों से अभिमंत्रित करके धारण करना चाहिए।
- शुक्र के मंत्र हैं ॐ शुक्राय नमः
- ॐ द्राम द्री द्रोम सः शुक्राय नमः
- और मंत्रों के लिए हमारे गायत्री मंत्र पोस्ट जरूर पढ़े
- What is the method of before wearing American diamond ring before wearing How to do pooja
Bahut hi rochak jankari
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंGood information sir
जवाब देंहटाएं