धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

हनुमान जी और व्यापार || hanuman ji aur vyapar

                हनुमान जी और व्यापार






नमस्कार मित्रों धर्म पूजा-पाठ पर आपका स्वागत है आप सभी को जय श्री कृष्णा आइए आज जानते हैं हनुमानजी और व्यापार में ज्योतिषिय संबंध क्या है और किस प्रकार से हनुमान जी  व्यापार को आगे बढ़ाते हैं मित्रों आपने देखा होगा कि कई व्यापारी लोग अपनी दुकान में, अपने मकान में या व्यापार स्थल पर , ऑफिस में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा खुद करते हैं या किसी पंडित जी को नियुक्त करते हैं ताकि व्यापार में उन्नति हो ।

सभी लोगों के मन में शंका आती है कि व्यापार मैं लक्ष्मी की ज्यादा जरूरत होती है तो लोग हनुमान जी की पूजा क्यों करते हैं ऐसा कौन सा कारण है हनुमान जी की पूजा करने से व्यापार में उन्नति होती है? यूं तो सभी जानते हैं माता जानकी अर्थात सीता माता ने हनुमान जी को वरदान दिया था अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता बन जाओ अर्थात हनुमान जी अष्ट सिद्धि नव निधि देने में समर्थ हैं परंतु आज हम यही कारण ज्योतिष से जोड़ कर देखेंगे और आपको बताएंगे की व्यापार के लिए हनुमान जी की कृपा किस प्रकार से बहुत ही लाभदायक है



 शनी  : मित्रों आप सभी जानते होंगे की व्यापार के लिए नौकर और किसी फैक्ट्री के लिए मजदूर की भूमिका बहुत ही जरूरी है जिसके कारक शनि देव है और शनि और हनुमान जी की कथा आपने भली-भांति सुन रखी हैं शनि और हनुमान जी का समझौता हुआ है यदि व्यापार में शनि के कारण मजदूरों की या नौकरों की समस्या होती है हनुमानजी की उपासना बहुत ही लाभदायक रहती है

सूर्य  : सूर्य राजा का कारक है नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है और  सरकारी कामकाज में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है यदि सरकारी काम काजो में दिक्कत आती है आप के टेंडर पास नहीं हो रहे हैं और व्यापार में आप अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने में समर्थन नहीं हो रहे हैं इसका कारण सूर्य हो सकते हैं इसलिए मित्रों हनुमान जी की उपासना करने से सूर्य जैसा बल मिलता है क्योंकि हनुमान जी सूर्य के शिष्य हैं अर्थात गुरु के गुण आते हैं और सूर्य जैसा हनुमान जी में तेज हैं जो आपके नेतृत्व को बहुत ही आगे बढ़ाएंगे और सूर्य जीन चीजों का कारक है उन सभी चीजों को हनुमान जी आपको प्रदान कर सकते हैं जैसे कीर्ति , यश और नाम (यदि आपके प्रोडक्ट का नाम फैलता नहीं है तो आपका व्यापार कैसे बढ़ेगा)

मंगल   मित्रों आप सभी जानते हैं मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा बहुत की जाती है इसका मुख्य कारण यही है कि हनुमानजी पराक्रम को प्रदान करने वाले यदि आपके व्यापार में आपके पास साहस नहीं है किसी से बात करने में आप झिझकते हैं किसी भी बड़े काम को करने में आप संकोच करते हैं आपको करने से पहले डर लग रहा है तो आपका मंगल बहुत ही कमजोर है इसलिए आपके लिए हनुमान जी की उपासना, पूजा बहुत ही लाभदायक है

बुध   : मित्रों बुध  वाकपटुता का कारक है आप अच्छी-अच्छी बातें करना नहीं जानते लोगों को लुभाने में आपकी निपुणता नहीं है तो आपका बुध कमजोर हो सकता है आपकी वाणी में मधुरता नहीं है इसका मतलब बुध आपका कमजोर है जो कि व्यापार के लिए बहुत ही जरूरी है मित्रों हनुमान जी बड़े ही चतुर और गायन विद्या के साथ-साथ सेवा भाव वाले हैं और अपने भक्तों को भी इसी प्रकार का आशीर्वाद प्रदान करते हैं इसलिए व्यापार में बुध से बुद्धि प्राप्ति होती है जो कि हनुमान जी आपको प्रदान कर सकते हैं

गुरु : मित्रों ज्योतिष के अनुसार वृहस्पति ज्ञान के कारक हैं और विभिन्न प्रकार की जानकारियां जो आप अपने व्यापार के लिए उपयोग में ला सकते हैं और सभी प्रकार की जानकारियां और ज्ञान आपको हनुमानजी प्रदान कर सकते हैं

शुक्र : ज्योतिष के अनुसार शुक्र लक्ष्मी का कारक है और धन का कारक है मित्रों आप सभी जानते हैं शुक्र ग्रह भगवान शंकर का बहुत ही बड़ा भक्त है और हनुमान जी स्वयं शंकर के अवतार हैं इसलिए जो हनुमान जी की उपासना करते हैं उन पर शुक्र देव हमेशा प्रसन्न रहते हैं

चंद्र  :  ज्योतिष के अनुसार चंद्र चंचलता का कारण है और स्त्रियों का कारक है यदि आपके व्यापार में चंचलता नहीं है आप एक ही जगह ठहरे हुए हैं तो आप कमजोर चंद्र के शिकार हैं चंद्रमा मन का कारक है और मन आपका कुंठित है आप निर्णय लेने में असमर्थ हो सकते हैं मित्रों भगवान शंकर के शीश पर चंद्रमा विराजमान है और शंकर के अवतार हनुमान जी इसी कारण चंद्रमा भी हनुमान जी की उपासना करने से आपको शुभ फल देने लगता है


राहु और केतु जैसे पापी ग्रह हनुमान जी की उपासना करने वाले के सामने टिक नहीं पाते इसलिए अपने व्यापार में हमेशा ही हनुमानजी की उपासना करनी चाहिए  सही बातें अपने परिवार और अपने व्यापारी भाइयों को समझाते रहिए



इस प्रकार नव ग्रह हनुमान जी के आधीन है और हनुमान जी का पाठ सुंदरकांड या हनुमान चालीसा या बजरंग बाण या हनुमान जी के मंत्र जप हमेशा ही करते रहना चाहिए


मित्रों यदि आप किसी भी प्रकार से अपने व्यापार में संघर्ष कर रहे हैं और किसी भी ग्रह की दशा महादशा या साढ़ेसाती से ढूंढ रहे हैं तो आपके नाम और गोत्र के द्वारा हमारे शिव मंदिर में आपके लिए सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा या आपके इष्ट देवता के अनुसार ऑनलाइन आप करा सकते हैं  जिसमे आपको यूट्यूब लिंक या फेसबुक पेज लिंक भेजी जाएगी जब तक आपका पाठ चालू रहेगा

हम से संपर्क करने के लिए

व्हाट्सएप नंबर
8097678427


108 हनुमान चालीसा~~~  मात्र ₹1100  

संपूर्ण मास सुंदरकांड और हनुमान अष्टक पाठ प्रतिदिन एक पाठ~~~~~~ मात्र ₹5100 

बजरंग बाण 108 पाठ~~~~~ मात्र ₹7000

विचित्र हनुमत माला108 पाठ~~~~~~~~~~~~~~~~मात्र ₹1100

किसी भी मंत्र का सवा लाख का अनुष्ठान~~~~~~~~~~~ मात्र ₹25000
 

हमारा गूगल पे , फोन पे , पेटीएम अमेजॉन पे नम्बर  9967512888
 
फेसबुक पेज धर्म पूजा पाठ


 आप सभी को जय श्री कृष्णा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

2 टिप्‍पणियां:

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद