धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

लक्ष्मी मंत्र साधना laksmi mantra sadhana

नमस्कार मित्रों धर्म पूजा-पाठ ब्लॉग पर आपका स्वागत है आइए आज बात करते हैं लक्ष्मी मंत्र साधना की
यह साधना उन लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेगी जो माता लक्ष्मी में निष्ठा श्रद्धा और भक्ति रखते हैं मित्रों बिना श्रद्धा और भक्ति के किया गया कोई भी धार्मिक अनुष्ठान या साधना असफल रहते हैं इसलिए किसी भी प्रकार की साधना में श्रद्धा अटूट भक्ति का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए मंत्र में विश्वास रखकर साधना करनी चाहिए
आज हम आपको दो साधनायें बताएंगे
पहली साधना में आपको किसी भी प्रकार की वस्तु की आवश्यकता नहीं है दूसरी साधना में आपको श्री यंत्र कमलगट्टे की माला या माता महालक्ष्मी की तस्वीर की जरूरत पड़ेगी जिनको आप प्राप्त करने के लिए पोस्ट के नीचे लिंक हम प्रदान कर देंगे

यह साधना उन लोगों के लिए हैं जो व्यापार में उन्नति प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं जो आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं और जिनके पास पैसा रुक नहीं रहा है दरिद्रता को हटाने के लिए और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए यह अनुष्ठान साधना आपके लिए बहुत ही उपयोगी रहेगी

पहली साधना
माता महालक्ष्मी का बीज अक्षर श्रीं आप सोते समय चलते समय बैठते समय जैसे हो वैसे ही हमेशा जपते रहने से माता लक्ष्मी की कृपा आपको निश्चिंत ही प्राप्त होती हैं

दूसरी साधना
यदि आप इसको अनुष्ठान के रूप में करना चाहते हैं तो बृहस्पतिवार और शुक्रवार दोनों में से किसी दीवार को आप शुरू करें और सवा लाख जाप करें मंत्र नीचे दे रहे हैं उसके उपरांत दूध से बने पेड़े का दशांश हवन करें सवा लाख जप आपके 30 से 40 दिन के भीतर हो जाने चाहिए यदि आप शुक्ल पक्ष में शुरू करके शुक्ल पक्ष में ही खत्म करते हैं तो अति उत्तम है यदि आप इसको अनुष्ठान के रूप में नहीं करना चाहते हैं तो प्रतिदिन 5 7 या 11 मालाएं जरूर इस मंत्र की जपनी चाहिए

विधि

अपने घर के मंदिर के आसपास पाट के ऊपर लाल या सफेद वस्त्र बिछाकर उस पर बिना टूटे हुए अक्षत  चावल रखकर इन चावलों के ऊपर श्री यंत्र की स्थापना करनी है यंत्र किसी भी प्रकार का हो प्रति का हो या स्वर्ण का हो या तांबे का हो चलेगा यदि आप यंत्र ना प्राप्त हो तो माता महालक्ष्मी की बैठी हुई जिस प्रकार ऊपर दी गई है हाथ से धन वर्षा करते हुए और दोनों तरफ हाथी जल की वर्षा करते हुए इस प्रकार की तस्वीर भी ले सकते हैं आपका आसन लाल या पीला रंग का हो उसके उपरांत विधिवत पूजा करने के बाद में धूप दीप नैवेद्य पुष्प चढ़ाकर कमल गट्टे की माला से मंत्र का जाप करना चाहिए आप सुविधा अनुसार जाप करें
मंत्र इस प्रकार हैं

ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः।

जाप करते समय शुद्धि का जितना ध्यान रखा जाएगा श्रद्धा का जितना ध्यान रखा जाएगा उतना ही लाभ होगा

कमलगट्टे की माला प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें



श्री यंत्र प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें



स्फटिक श्री यंत्र प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


मित्रों यदि आपको इस पोस्ट से थोड़ा भी लाभ होता है तो पेज को फॉलो करें और कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद जय श्री कृष्णा



1 टिप्पणी:

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद