नमस्कार धर्म पूजा-पाठ ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है आइए 2020 में महालय श्राद्ध में हर तिथि का श्राद्ध कौन सी तारीख को आता है विस्तार से जानते हैं
वर्ष में एक पक्ष हमारे पितरों के लिए बनाया गया है जिसे महालय श्राद्ध के नाम से जाना जाता है महालय श्राद्ध अनंत चतुर्दशी के बाद में प्रारंभ हो जाता है
श्राद्ध का समय दोपहर 10:00 बजे से 2:00 बजे तक माना गया है इस समय में जो तिथि आती है वही श्राद्ध के लिए ग्रहण की जाती है
यदि कोई तिथि 12:00 बजे शुरू होती है तो 12:00 बजे के पहले पहले दी थी और 12:00 बजे के बाद दूसरी तिथि को श्राद्ध हो सकता है
उसी प्रकार से इस वर्ष अनंत चतुर्दशी 1 सितंबर 2020 मंगलवार के दिन सुबह 9:38 पर समाप्त हो जाएगी इसलिए उसके उपरांत श्राद्ध पक्ष प्रारंभ हो जाएगा और पूर्णिमा का श्राद्ध 1 सितंबर 2020 को ही होगा जबकि दूसरे दिन 10:51 पर 2 सितंबर को भी पूर्णिमा तिथि है उस दिन भी पूर्णिमा व्रत किया जा सकता है
हां यह इसी प्रकार से संपूर्ण जानकारी की सारणी बनाते हैं
तारीख
1 सितंबर 2020 10:38 के बाद में पूर्णिमा का श्राद्ध हो सकता है
02 सितम्बर 2020 10:51 तक पूर्णिमा है उसके बाद में प्रतिपदा का श्राद्ध होगा
3 सितंबर 2020 12:26 तक प्रतिपदा का श्राद्ध कर सकते हैं उसके उपरांत द्वितीया का श्राद्ध होगा
4 सितंबर 2020 दोपहर 2:30 तक द्वितीया है इस दिन संपूर्ण दिन द्वितीया का श्राद्ध ही होगा
5 सितंबर 2020 शनिवार तृतीया का श्राद्ध
6 सितंबर 2020 रविवार चतुर्थी का श्राद्ध
7 सितंबर 2020 सोमवार पंचमी का श्राद्ध
8 सितंबर 2020 मंगलवार छठ का श्राद्ध
9 सितंबर 2020 बुधवार सप्तमी का श्राद्ध
10 सितंबर 2020 गुरुवार अष्टमी का श्राद्ध
11 सितंबर 2020 शुक्रवार नवमी का श्राद्ध
12 सितंबर 2020 शनिवार दसवीं का श्राद्ध
13 सितंबर 2020 रविवार एकादशी का श्राद्ध
14 सितंबर 2020 सोमवार द्वादशी का श्राद्ध
15 सितंबर 2020 मंगलवार त्रयोदशी का श्राद्ध
16 सितंबर 2020 बुधवार चतुर्दशी का श्राद्ध
17 सितंबर 2020 गुरुवार सर्व पित्र अमावस्या श्राद्ध
इस बार माताम श्राद्ध 17 अक्टूबर 2020 को किया जाएगा
क्योंकि 18 सितंबर से लेकर 16 अक्टूबर तक अधिक मास रहेगा
आशा करते हैं सभी लोग इस लेख से लाभ लेंगे और ज्यादा से ज्यादा इसको शेयर करेंगे
पंडित जितेंद्र सोहनलाल शर्मा की तरफ से आप सबको धन्यवाद
Bahut bahut dhanyvad Pandit Ji
जवाब देंहटाएंVery useful
जवाब देंहटाएं